शाहीन अफरीदी पाकिस्तान

“मेरे लिए रिजल्ट मायने नहीं रखता है”- NZ के खिलाफ सीरीज हारने के बाद बोले शाहीन अफरीदी

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से पीछे हैं पाकिस्तानी टीम।

Shaheen Afridi (Image Credit- Twitter X)
Shaheen Afridi (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान के टी-20 कप्तान शाहीन अफरीदी का कार्यकाल बेहद खराब तरीके से शुरू हुआ। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की सीरीज में लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है। बुधवार, 17 जनवरी को डुनेडिन में खेले गए तीसरे T20I में पाकिस्तान को 45 रन से हार का सामना करना पड़ा। जीत के साथ, ब्लैककैप ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

लगातार तीन T20I मैच हारने के बाद शाहीन अफरीदी ने दिया बड़ा बयान

मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहीन अफरीदी ने कहा कि, वह नतीजों से परेशान नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम का प्रयास उनके लिए सबसे अधिक मायने रखता है। पाक कप्तान ने आगे कहा कि, “परिणाम मायने नहीं रखते। मायने यह रखता है कि टीम प्रयास कर रही है और मुझे लगता है कि टीम के सभी खिलाड़ी ऐसा कर रहे हैं। हर कोई यह जानने की कोशिश कर रहा है कि हम कैसे सुधार कर सकते हैं।”

शाहीन अफरीदी को मौजूदा सीरीज में उनकी कप्तानी के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी है। वह कप्तान के रूप में अपने पहले तीन टी-20 मैच हारने वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान भी बन गए। इसके आलावा इस सीरीज में बतौर गेंदबाज भी उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। इस सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में 9.91 की इकॉनमी रेट से रन दिए और सिर्फ चार विकेट हासिल किए।

बाबर आजम को लेकर बोले शाहीन अफरीदी

वहीं बाबर आजम को लेकर शाहीन अफरीदी ने कहा कि,’बाबर आजम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह कितना अच्छा खिलाड़ी है, उसने तीन मैचों में तीन बेहतरीन पारियां खेली हैं, हां वह मैच फिनिश नहीं कर पाए, लेकिन मैच फिनिश करने के लिए आपको दूसरे छोर से भी मदद चाहिए होती है, जिससे मैच थोड़ा आखिरी तक जाए। अगर एक अच्छा बल्लेबाज उसके साथ दूसरे छोर पर टिक जाता, तो वह मैच फिनिश कर पाते।’

वहीं तीसरे टी-20 मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 45 रनों से हराकर पांच मैचों की T20I सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। इस लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तानी टीम पूरे ओवर खेलकर 179/7 का स्कोर ही बना सकी। कीवी बल्लेबाज फिन एलेन को धुआंधार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

close whatsapp