विराट कोहली की जगह पर रोहित शर्मा को भारतीय टी-20 टीम का अगला कप्तान बनाए जाने पर शाहिद अफरीदी ने इस वजह से व्यक्त की खुशी
अफरीदी ने रोहित शर्मा को भारतीय टी-20 टीम का अगला कप्तान बनाए जाने के फैसला की तारीफ की है।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - नवम्बर 13, 2021 1:43 अपराह्न

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का सफर समाप्त होने के बाद कप्तान विराट कोहली अब इस फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आयेंगे। कोहली ने इस मेगा इवेंट के शुरुआत होने से काफी पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह अपनी बल्लेबाजी पर पूरी तरह से ध्यान लगाने के लिए टी-20 फॉर्मेट में वर्ल्ड कप के बाद आगे कप्तानी नहीं करेंगे।
जिसके बाद अब न्यूजीलैंज के खिलाफ घरेलू जमीन पर होने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम के नए कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के नाम का ऐलान कर दिया गया। इस बात की काफी पहले से उम्मीद भी लगाई जा रही थी कि रोहित ही कोहली के बाद इस जिम्मेदारी को संभालते हुए नजर आयेंगे। अब पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान और अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले शाहिद अफरीदी ने भी BCCI के इस फैसले पर अपनी खुशी को जाहिर किया है।
शाहिद अफरीदी जो एक समय इंडियन प्रीमियर लीग में डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे, जिसमें रोहित शर्मा भी उस शामिल थे। उस दौरान रोहित के साथ बिताए अपने समय को लेकर उन्होंने कहा कि रोहित एक काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं खासकरके जब वह शॉट लगाते हैं, तो बाकियों से पूरी तरह से अलग खड़े दिखते हैं। वह आक्रामकता के साथ शांत भी रहते हैं।
अफरीदी का बयान जो समा टीवी में बताया गया उसमें उन्होंने कहा है कि, रोहित को लेकर बात की जाए तो उनका कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा था। मैं उनके साथ एक साल तक डेक्कन चार्जर्स में था। वह काफी शानदार खिलाड़ी हैं, जिसमें वह समय आने पर अपनी आक्रमकता को दिखाते हैं।
मुझे लगता है कि विराट को अब एक खिलाड़ी के तौर खेलें
वहीं अफरीदी ने अपने बयान में आगे विराट कोहली को लेकर भी बड़ा बयान दिया। जिसमें अफरीदी के अनुसार अब कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने करियर को आगे एक खिलाड़ी के तौर पर जारी रखना चाहिए। या फिर वह वनडे की भी कप्तानी छोड़ने के साथ सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान खेल सकते हैं।
कोहली को लेकर अफरीदी ने कहा कि, मुझे लगता है कि विराट को अब एक खिलाड़ी के तौर पर खेलने का फैसला करना चाहिए। जिससे उनके ऊपर से दबाव काफी कम हो जाएगा क्योंकि वह लगातार काफी ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं। वह एक बल्लेबाज के तौर पर खुद को काफी अच्छा महसूस करेंगे क्योंकि भारत और पाकिस्तानी टीमों की कप्तानी करना किसी भी खिलाड़ी के लिए कभी आसान काम नहीं रहा है। क्योंकि जबतक सबकुछ सही रहता है तो चीजें काफी अच्छी तरह से चलती हुई दिखाई देती हैं, लेकिन जैसे ही कुछ बुरा होता है तो काफी सारे लोग आप पर सवाल खड़ा करना शुरू कर देते हैं।