Asia Cup 2023: 'कम से कम पड़ोसियों से ही कुछ सीख लेते'- एशिया कप से पाकिस्तान की एग्जिट के बाद भड़का शाहिद अफरीदी का गुस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: ‘कम से कम पड़ोसियों से ही कुछ सीख लेते’- एशिया कप से पाकिस्तान की एग्जिट के बाद भड़का शाहिद अफरीदी का गुस्सा

शाहिद अफरीदी ने शादाब खान को बार-बार मौका देने के लिए भी बाबर आजम को खरी-खोटी सुनाई।

Shahid Afridi. (Photo Source: Twitter)
Shahid Afridi. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर Shahid Afridi ने जारी एशिया कप 2023 से बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शर्मनाक एग्जिट के बाद खराब टीम चयन और अपने लाइन-अप के साथ प्रयोग नहीं करने के लिए कप्तान और टीम प्रबंधन की जमकर आलोचना की है।

इसके अलावा, शाहिद अफरीदी ने संघर्षरत शादाब खान को आराम देकर दूसरे प्लेयर को मौका नहीं देने के लिए भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम प्रबंधन को लताड़ा है। आपको बता दें, शादाब खान ने एशिया कप 2023 में छह मैचों केवल पांच विकेट लिए हैं, जिसमें से चार उन्होंने नेपाल के खिलाफ लिए थे।

यह समस्या बहुत पुरानी है: Shahid Afridi

शाहिद अफरीदी ने समा टीवी पर कहा, “यह समस्या बहुत पुरानी है। भारत एशिया कप में खेल रहा है, मैंने हर मैच में उनकी टीम में लगभग हर बार बदलाव देखा है। वे सीनियर खिलाड़ियों को आराम करने देते हैं, और जूनियर्स को मौका देते हैं, यह दिखाता है कि वे आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस तरह के फैसले बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, जब आप बड़े टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे होते हैं।

यहां पढ़िए: पाकिस्तान की बढ़ी परेशानी, World Cup 2023 से बाहर हो सकते हैं नसीम शाह!

जब आप 15 सदस्यीय टीम का चयन करते हैं, तो बेंच के खिलाड़ी उन खिलाड़ियों जितने ही अच्छे होते हैं जो प्लेइंग इलेवन में होते हैं। इसलिए आपको फर्स्ट-चॉइस खिलाड़ियों को आराम कराने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। अगर शादाब खान को आराम कराया जाता है, तो आपके पास ओसामा मीर है।

‘मुझे सच में नहीं पता कि हमारी योजनाएं क्या हैं’

उन्होंने पाकिस्तान के लिए पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर कोई लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है, तो उसे आराम करने की आवश्यकता है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उसे 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दें, आप उसे टीम में रख सकते हैं लेकिन आप उसे आराम तो करने दे सकते हैं। उसे हेड कोच और गेंदबाजी कोच के साथ ट्रेनिंग सेशन करने की अनुमति दें। मुझे सच में नहीं पता कि हमारी योजनाएं क्या हैं।”

close whatsapp
T20I के डेथ ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज- मुशीर खान ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 33 साल पुराना रिकॉर्ड भारत के लिए सर्वाधिक “मैन ऑफ द मैच” जीतने वाले विकेटकीपर हार्दिक पांड्या की 7 महंगी घड़ियां और उनकी कीमत, जानें यहां- विराट कोहली ने पिछले 12 महीनों में कमाए हैं 8 अरब से ज्यादा पैसे टी20 के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टीमों की लिस्ट- राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बनने के बाद मालामाल हुए राहुल द्रविड़ ये 5 भारतीय क्रिकेटर्स भरते हैं सबसे ज्यादा TAX, रकम सुनकर उड़ जाएंगे होश बला की खूबसूरत है हारिस रऊफ की पत्नी, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल