रावलपिंडी पिच को लेकर रमीज राजा का बयान उन्हीं पर पड़ा भारी, पूर्व कप्तान ने जमकर लताड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

रावलपिंडी पिच को लेकर रमीज राजा का बयान उन्हीं पर पड़ा भारी, पूर्व कप्तान ने जमकर लताड़ा

शाहिद अफरीदी ने यह भी कहा कि PCB के पूर्व अध्यक्ष ने पाकिस्तान की काबिलियत पर सवाल उठाया है।

Shahid Afridi and Ramiz Raja (Pic Source-Twitter)
Shahid Afridi and Ramiz Raja (Pic Source-Twitter)

कुछ समय पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में टेस्ट मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले के खत्म होने के बाद तमाम लोगों ने रावलपिंडी की पिच की जमकर आलोचना की थी। सभी का यही मानना था कि इस पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं था और बल्लेबाजों ने इसमें जमकर रन बनाए।

पूर्व खिलाड़ियों के इस बयान के बाद PCB के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने पिच को लेकर अपना पक्ष रखा था। रमीज राजा के बयान से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी नाखुश दिखे और उन्होंने पूर्व PCB अध्यक्ष को जमकर फटकार लगाई। बता दें, अफरीदी और राजा के बीच में पिछले कुछ समय से काफी तनावपूर्ण चीजें देखने को मिल रही है।

क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक शाहिद अफरीदी ने कहा कि, ‘जिस तरीके से रमीज बोल रहे थे मेरा मतलब है कि उसको सुनकर मैं भी हैरान रह गया था। वो कह रहे हैं कि हम ऐसी पिच तैयार नहीं कर सकते।’

अफरीदी ने यह भी कहा कि PCB के पूर्व अध्यक्ष ने पाकिस्तान की काबिलियत पर सवाल उठाया है। रमीज के मुताबिक पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए शानदार पिच तैयार नहीं कर सकता है।

रावलपिंडी की पिच हमेशा तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार रही है: शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि, ‘पाकिस्तान में पिछले काफी समय से अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा रहे हैं लेकिन हम ऐसी बातें कर रहे हैं। रमीज ने कहा कि उन्हें टर्निंग ट्रैक चाहिए। मुझे लगता है कि इस मौसम में कुछ बड़ी चीजें हो सकती थी। टी-20 और वनडे में हम ठीक हैं और पिचें इस तरह की जांच के दायरे में नहीं आती है। लेकिन हम अभी भी टेस्ट क्रिकेट की शानदार पिचों को तैयार करने में काफी पीछे हैं और इसमें काफी साल भी लग जाएंगे।’

तेज गेंदबाजी को लेकर पूर्व ऑलराउंडर ने आगे कहा कि, ‘रावलपिंडी हमेशा तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार रही है क्योंकि यहां पर गति भी है और उछाल भी। आखिर उन्हें इसमें बदलाव क्यों ही करना है? अगर हम रावलपिंडी पिच की बात कर रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि हमने ऐसा ट्रैक कभी नहीं देखा है।

मैंने यहां पर काफी घरेलू क्रिकेट देखा है लेकिन मैंने इस तरह की सपाटा पिच कभी नहीं देखी। यह मुझे फैसलाबाद या सियालकोट की ट्रैक की याद दिलाता है। मुल्तान, कराची, लाहौर और रावलपिंडी में मैंने तेज गेंदबाजों को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा है क्योंकि यहां पर काफी उछाल है। यदि नहीं हमने रावलपिंडी से भी कई तेज गेंदबाजों को देखा है।’

close whatsapp