Asia Cup 2023: जय शाह के 'सुरक्षा की चिंता' को लेकर बयान पर शाहिद अफरीदी ने रखा अपना पक्ष - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: जय शाह के ‘सुरक्षा की चिंता’ को लेकर बयान पर शाहिद अफरीदी ने रखा अपना पक्ष

शाहिद अफरीदी के मुताबिक पिछले 6 सालों में पाकिस्तान ने कई अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाफ अपने घर में मुकाबले खेले हैं और जय शाह का बयान पूरा ही गलत है।

Jay Shah and Shahid Afridi. (Image Source: Twitter)
Jay Shah and Shahid Afridi. (Image Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने हाल ही में एक बयान साझा किया था जिसमें उन्होंने यह बात स्पष्ट कर दी थी कि प्रसारकों और हितधारकों सहित कई टीमों ने इस चीज पर आपत्ति जताई थी कि एशिया कप 2023 का पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में नहीं खेला जाना चाहिए। सभी लोगों का यही मानना था कि पाकिस्तान में सुरक्षा और आर्थिक चिंताओं वजह से सब लोग यहां पर मुकाबला नहीं खेलना चाहते हैं।

यही वजह है कि पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में भी एशिया कप 2023 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। सिर्फ चार मुकाबले एशिया कप 2023 के पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी श्रीलंका में। अभी तक श्रीलंका में जितने भी मुकाबले खेले गए हैं उसमें बारिश ने खलल डाली है। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था जिसकी वजह से पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने ACC के फैसले की जमकर आलोचना की थी।

अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने भी जय शाह के बयान पर अपना पक्ष रखा है। शाहिद अफरीदी के मुताबिक पिछले 6 सालों में पाकिस्तान ने कई अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाफ अपने घर में मुकाबले खेले हैं और जय शाह का बयान पूरा ही गलत है। साथ ही पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आगे कहा कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान भारतीय टीम को होस्ट करने के लिए भी तैयार है।

शाहिद अफरीदी ने किया ट्वीट:

शाहिद अफरीदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि, ‘मैंने जय शाह के बयान को सुना। उनका कहना है कि पाकिस्तान में सुरक्षा की कमी है। मैं उनको याद दिलाना चाहता हूं कि पाकिस्तान ने पिछले 6 सालों में कई विदेशी टीमों और खिलाड़ियों को होस्ट किया है।

2017- ICC वर्ल्ड XI और श्रीलंका

2018- वेस्टइंडीज, 2019- वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका

2020- बांग्लादेश, पाकिस्तान सुपर लीग, MCC और जिंबॉब्वे

2021- वेस्टइंडीज, पाकिस्तान सुपर लीग, दक्षिण अफ्रीका और फिर से वेस्टइंडीज

2022- ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान सुपर लीग, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश अंडर-19, आयरलैंड और इंग्लैंड

2023: न्यूज़ीलैंड दो बार, पाकिस्तान सुपर लीग, महिलाओं का एग्जीबिशन मुकाबला, एशिया कप 2023 और दक्षिण अफ्रीका

जय शाह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को होस्ट करने के लिए भी पाकिस्तान पूरी तरह से तैयार है।

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को खेला जाएगा मुकाबला

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को सुपर 4 का मुकाबला खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल ICC ODI Ranking: सिराज ने 9वें से सीधा पहले पायदान पर मारी छलांग 5 बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक वर्ल्ड कप 2023 से पहले चोटिल हुए ये 10 खिलाड़ी, टीमों की बढ़ी टेंशन..! वनडे में भारत के लिए 6 विकेट हॉल लेने वाले धाकड़ गेंदबाज 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निकाले हैं सबसे ज्यादा विकेट इंजीनियरिंग से सीधा क्रिकेट की दुनिया में टपक पड़े ये 5 खिलाड़ी 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 2023 में वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट ODI में वापसी के लिए तैयार है अश्विन, पिछले 10 मैचों में ऐसा रहा है प्रदर्शन