अफरीदी ने अचानक किया कोहली की बल्लेबाजी का वीडियो रीट्वीट
शाहिद अफरीदी ने आखिर ऐसा क्यों किया?
अद्यतन - अक्टूबर 6, 2021 11:01 पूर्वाह्न

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी हमेशा से खबरों में बने रहते हैं, जिसका कारण है उनका भारत के खिलाफ बयान देना। पाकिस्तान क्रिकेट के साथ अगर कुछ भी गलत होता है, तो उसका जिम्मेदार अफरीदी भारत या BCCI को ही बताते हैं। लेकिन इस बार मामला कुछ उलटा लग रहा है, जहां अफरीदी ने विराट का एक वीडियो रीट्वीट किया है।
शाहिद अफरीदी को कैसे आ गई विराट की याद?
हाल ही में पाकिस्तान की न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के साथ सीरीज रद्द हुई थी, जिसके बाद पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों ने इसका जिम्मेदार भारत को बताया था। वहीं, अफरीदी ने भी भारत को निशाने पर लेकर काफी कुछ बोला था, लेकिन अब इस पूर्व बल्लेबाज के सुर थोड़े बदले-बदले से नजर आ रहे हैं और इसका कारण है विराट कोहली का वीडियो।
*विराट ने हाल ही में RCB के साथ अभ्यास करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर किया था साझा।
*अब इसी वीडियो को शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर कर दिया रीट्वीट।
*वीडियो रीट्वीट कर शाहिद अफरीदी ने लिखा- शानदार खिलाड़ी, जो अभ्यास में 100 प्रतिशत देता है।
*वहीं लोगों ने अफरीदी से कमेंट कर पूछा- आपको पाकिस्तान के बल्लेबाज नहीं दिखते क्या?
यहां देखें वो वीडियो
Treat to watch – A great player always gives 100% in practice!! 👏👏 https://t.co/5sxxVaqXYw
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) October 5, 2021
24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का होगा मुकाबला
फिलहाल सभी की नजर विराट की टीम RCB पर है, जो शानदार प्रदर्शन कर रही है। साथ ही टीम प्लेऑफ में भी जगह बना चुकी है, जिससे फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित हैं। वहीं, लीग के बाद टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है, जिसमें भारत और पाकिस्तान का सुपर हिट मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसे लेकर लोगों में काफी ज्यादा क्रेज है और कई खिलाड़ी जैसे बाबर आजम, वहाब रियाज सहित कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी भी भारत को हराने का दावा भी कर चुके हैं।