'बाबर को 3 नंबर पर खेलना चाहिए' शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम में की बड़े बदलाव की मांग - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘बाबर को 3 नंबर पर खेलना चाहिए’ शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम में की बड़े बदलाव की मांग

जारी टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दो मैच हार चुकी है पाकिस्तान

Shahid Afridi and Babar Azam (Image Credit- Twitter X)
Shahid Afridi and Babar Azam (Image Credit- Twitter X)

वेस्टइंडीज और यूएसए में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। टीम ने अभी तक दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान को USA ने पहले सुपर ओवर मुकाबले में हराया था।

तो वहीं इसके बाद पाकिस्तान को भारतीय टीम ने एक नजदीकी मुकाबले में 6 रन से हराया था। साथ ही बल्लेबाजी में भी टीम ने निराश किया था। दूसरी ओर, अब टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस प्रदर्शन के बाद, पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का बड़ा बयान सामने आया है। अफरीदी का कहना है कि बाबर को पाकिस्तानी टीम में नंबर 3 पर खेलना चाहिए।

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि जारी टी20 वर्ल्ड कप के बीच शाहिद अफरीदी ने आईसीसी के साथ एक चर्चा में कहा- मुझे लगता है कि अब गैरी कस्टर्न और बाबर आजम के लिए कुछ बदलाव करने का समय आ गया है। मैं चाहूंगा कि बल्लेबाजी में उस्मान खान की जगह सलमान अली आगा आएं और शादाब खान की जगह अबरार अहमद आएं।

बाबर ने आगे कहा- साथ ही मेरा मानना है कि पारी की शुरुआत फखर जमान और मोहम्मद रिजवान को करनी चाहिए। इसके अलावा बाबर आजम को खुद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। टीम के साथ कुछ कठिन बातचीत और कुछ विकल्प लाने की कोशिश करनी है। पाकिस्तान अभी भी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुआ है।

साथ ही अफरीदी ने पाकिस्तान की भारत के खिलाफ हार को लेकर कहा- दोनों टीमों के बीच मुख्य अंतर भारत की मैदान पर निरंतरता, आत्मविश्वास, अनुशासन और रवैया था। पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम अच्छा नहीं चल रहा है और हमने जो देखा वो टीम की पावरहिटिंग का कमजोर प्रदर्शन था।

दूसरी ओर, आपको पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में जानकारी दें, तो वह अब अपने आगामी मैच में 11 जून को कनाडा का सामना करने वाली है। बता दें कि अगर पाकिस्तान को जारी टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 में बने रहना है, तो उसे इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।

close whatsapp