'इतनी मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप किसी के पास नहीं' T20 World Cup से पहले पाकिस्तान की गेंदबाजी को लेकर शाहिद अफरीदी - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘इतनी मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप किसी के पास नहीं’ T20 World Cup से पहले पाकिस्तान की गेंदबाजी को लेकर शाहिद अफरीदी

20 टीमें ले रही हैं टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा

Shahid Afridi (Image Credit- Twitter X)
Shahid Afridi (Image Credit- Twitter X)

आगामी T20 World Cup 2024 का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस बार ये टूर्नामेंट 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाला है। पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा।

हालांकि, इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और लाला के नाम से मशहूर शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है। अफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान जैसा मजबूती गेंदबाजी लाइन-अप किसी भी टीम के पास नहीं हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की गेंदबाजी को लेकर शाहिद अफरीदी ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम की गेंदबाजी को लेकर शाहिद अफरीदी ने आईसीसी द्वारा पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से कहा- मुझे लगता है कि दुनिया की किसी भी टीम के पास इतनी मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप नहीं है, जैसा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पास है।

शाहिद ने आगे कहा- हमारे सभी चार तेज गेंदबाजों के पास काफी स्किल और यहां तक ​​कि अब्बास अफरीदी जैसे बेंच पर बैठे खिलाड़ियों के पास भी अच्छी धीमी गेंद फेंकने का स्किल है। अगर इतने अच्छे स्किल के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज वर्ल्ड कप में वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजों के खिलाफ उतरेंगे, तो वह शानदार प्रदर्शन करेंगे। टीम के बड़े नामों पर गेंदबाजी की अहम जिम्मेदारी होगी।

दूसरी ओर, आपको टी20 वर्ल्ड कप के बारे में जानकारी दें तो पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 6 जून को यूएसए के खिलाफ होने वाले मैच से करेगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच डलास के ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम में खेला जाएगा।

T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।

close whatsapp