इंडिया अंडर-19 टीम को बधाई देने के चक्कर में ट्रोल हुए शाहिद कपूर
अभिनेता शाहिद कपूर ने दी टीम इंडिया को बधाई।
अद्यतन - फरवरी 7, 2022 3:18 अपराह्न

हाल ही में इंडिया अंडर-19 टीम ने इतिहास रचा है, जहां टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को मात देते हुए देश को 5वीं बार ये खिताब दिलाया है। जिसके बाद से जूनियर टीम इंडिया को हर कोई बधाई देने में लगा है, आम आदमी से लेकर फिल्मी सितारे इस टीम की तारीफ कर रहे हैं और उनके के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर रहे हैं। इसी कड़ी में अभिनेता शाहिद कपूर ने भी टीम को बधाई दी, लेकिन ये बधाई उन्हीं पर उलटी पड़ गई।
इंडिया अंडर-19 टीम को नहीं पहचानते शाहिद कपूर
हाल ही में वेस्टइंडीज की धरती पर अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। 5 फरवरी को खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेटों से मात दी थी और खिताब जीत लिया था। इससे पहले यंग टीम इंडिया ने ये खिताब साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में जीता था, वहीं इस बार की जीत के साथ टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम भी बन चुकी है
*अभिनेता शाहिद कपूर ने दी टीम इंडिया को बधाई।
*उन्होंने तस्वीर साझा कर गलती से 2018 वारी टीम को दे दी बधाई।
*जिसके बाद अब वो तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।
*2018 में टीम इंडिया ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था।
कुछ ऐसे किया लोगों मे अभिनेता को ट्रोल
Shahid Kapoor has done an entire movie based on cricket recently but still can't make a little effort to know the difference between 2018 and 2022 Indian U-19 worldcup teams. Embarrassing stuff. pic.twitter.com/iMpjKcRSI7
— ` (@FourOverthrows) February 6, 2022
When you are not interested in cricket but you have to pretend due to family pressure 😶😂 !! #ShahidKapoor pic.twitter.com/fujpcj4dVA
— Aatiksh (@Thatuniverseguy) February 6, 2022
Shahid Kapoor Wishing the UNDER-19 squad who won back in 2018!!
Truly he's living the character of Kabir Singh!!Such things happens when yoh don't follow a sports and post it just for the sake to look cool#U19CWCFinal #IndiaU19 #U19WorldCup2022 pic.twitter.com/UKB37a8ksO
— Gaurav Taparia (@whogaurav12) February 6, 2022
Shahid Kapoor wishing U19 world cup winning team of this year but using the pic of last world cup winning team 😂@shahidkapoor bhai kya chal raha hai?#IndiaU19 #U19WorldCup2022 #Jersey pic.twitter.com/AFQCMCz30X
— Javed F Akhtar (@BandraKaShayar) February 6, 2022
क्रिकेट पर ही आ रही है उनकी नई फिल्म
वहीं सोशल मीडिया पर लोग शाहिद को असल जिंदगी का कबीर सिंह बोलने लग गए, वहीं उनके ट्रोल होने का मुख्य कारण उनकी नई फिल्म भी बनी। दरअसल, शाहिद की नई फिल्म का नाम जर्सी है और ये फिल्म क्रिकेट पर बनी है, बस इसी को लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं बाद जब उनको अपनी गलती का पता चला, तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से उस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया।