IPL 2024: विराट कोहली के बुलेट थ्रो ने किया सभी क्रिकेट फैंस को कायल, साथ ही शाहरुख खान को दिखाई वापस पवेलियन की राह - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: विराट कोहली के बुलेट थ्रो ने किया सभी क्रिकेट फैंस को कायल, साथ ही शाहरुख खान को दिखाई वापस पवेलियन की राह

शाहरुख खान ने आरसीबी के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 24 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए।

RCB vs GT (Pic Source-X)
RCB vs GT (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

उनका यह फैसला अभी तक सही साबित हुआ है और टीम ने 13 ओवर के भीतर ही अपनी आधी टीम 87 रन पर खो दी है। गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज इस मैच में अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। टीम की ओर से शाहरुख खान ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन विराट कोहली के सटीक थ्रो की वजह से उन्हें भी वापस पवेलियन जाना पड़ा। बता दें, शाहरुख खान ने आरसीबी के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 24 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए।

हालांकि मैच के 13वें ओवर में शाहरुख खान को अपना विकेट खोना पड़ा। राहुल तेवतिया ने विजय कुमार वैशक की गेंद को आराम से खेला। इसके बाद राहुल तो वहीं रुक गए लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर खड़े शाहरुख खान रन लेने के लिए भागे। राहुल ने पहले ही शाहरुख को इस रन के लिए मना कर दिया था। हालांकि इसके बाद शाहरुख खान तेजी से पीछे मुड़े। लेकिन शाहरुख की नजर क्रीज के अंदर पहुंचने की जगह विराट कोहली के ऊपर थी जिनके हाथ में गेंद थी।

विराट कोहली ने बिल्कुल भी समय नहीं लिया और नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर तेजी से गेंद फेंकी। शाहरुख खान सही समय पर क्रीज के अंदर नहीं पहुंच पाए और रन आउट हो गए।

गुजरात टाइटंस ने आरसीबी के खिलाफ की काफी खराब बल्लेबाजी

बता दें, गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले में ही अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। रिद्धिमान साहा एक रन बनाकर आउट हो गए जबकि कप्तान शुभमन गिल भी दो रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। साईं सुदर्शन भी आरसीबी के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 6 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।

फिलहाल आरसीबी इस मैच में काफी अच्छी स्थिति में है। लेकिन अगर उन्हें इस मैच को जीतना है तो अच्छी गेंदबाजी के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाजी भी करनी बेहद जरूरी है। मेजबान के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उनके बल्लेबाज इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए