CPL 2023: शाई होप का ऐसा आतंक कि गेंदबाज भूला अपनी लाइन और लेंथ, एक ही ओवर में लुटा दिए 32 रन - क्रिकट्रैकर हिंदी

CPL 2023: शाई होप का ऐसा आतंक कि गेंदबाज भूला अपनी लाइन और लेंथ, एक ही ओवर में लुटा दिए 32 रन

इस मैच में गुयाना अमेजॉन वारियर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 88 रनों से करारी शिकस्त दी।

Shai Hope (Pic Source-Twitter)
Shai Hope (Pic Source-Twitter)

18 सितंबर को कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में गुयाना अमेजॉन वारियर्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच शानदार मुकाबला खेला गया था। इस मैच में गुयाना अमेजॉन वारियर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 88 रनों से करारी शिकस्त दी।

बता दें, गुयाना अमेजॉन वारियर्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 226 रन बनाए। टीम की ओर से शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने 44 गेंद में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने बारबाडोस रॉयल्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। शाई होप ने जबरदस्त खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल के एक ही ओवर में 32 रन जड़ दिए।

यह हुआ गुयाना अमेजॉन वॉरियर्स की पारी के 16वें ओवर में। यह ओवर रहकीम कॉर्नवाल ने फेंका था। इस ओवर की पहली गेंद पर शाई होप ने चौका मारा जिसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा। तीसरी गेंद पर होप ने फिर छक्का मारा और चौथी गेंद पर उन्होंने छक्कों की हैट्रिक पूरी की। पांचवीं गेंद पर होप ने चौका मारा। इस ओवर की अंतिम गेंद पर ना ही सिर्फ शाई होप ने छक्का जड़ा बल्कि अपना शतक मात्र 41 गेंदों में पूरा किया।

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ही भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को दी मात, पीएम ने पूरी टीम को दी शुभकामनाएं

गुयाना अमेजॉन वॉरियर्स ने इस मैच को अपने नाम किया

शाई होप के अलावा केलवन एंडरसन ने 39 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रनों की जबरदस्त पारी खेली जबकि ओडियन स्मिथ ने 21 रनों का योगदान दिया। रहकीम कॉर्नवाल की बात की जाए तो उन्होंने चार ओवर में कुल 55 रन लुटाए। बारबाडोस टीम से जेसन होल्डर ने चार ओवर में 50 रन देखकर दो विकेट अपने नाम किए जबकि ओबेड मैकोय ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

जवाब में बारबाडोस टीम 20 ओवर में 6 विकेट होकर 138 रन ही बना पाई। रहकीम कॉर्नवाल बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और 6 रन पर आउट हो गए। टीम की ओर से Rivaldo Clarke ने 43 गेंदों में 8 चौकी की मदद से 54 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि कार्लोस ब्रेथवेट ने 18* रनों का योगदान दिया। गुयाना अमेजॉन वॉरियर्स की ओर से कप्तान इमरान ताहिर ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए जबकि गुडाकेश मोती ने दो विकेट हासिल किए।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए