टी-20 वर्ल्ड कप 2022 तक शाकिब अल हसन को बांग्लादेश टीम का कप्तान नियुक्त किया गया, साथ ही एशिया कप टीम का भी हुआ ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 तक शाकिब अल हसन को बांग्लादेश टीम का कप्तान नियुक्त किया गया, साथ ही एशिया कप टीम का भी हुआ ऐलान

शाकिब अल हसन अब UAE में होने वाले एशिया कप 2022 में अपनी टीम का नेतृत्व करेंगे, इसके बाद न्यूजीलैंड में मेजबान और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में भी शाकिब को ही टीम की कप्तानी करते हुए देखा जाएगा।

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan. (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शाकिब अल हसन को बांग्लादेश टीम का टी-20 कप्तान नियुक्त किया है। वो अब UAE में होने वाले एशिया कप 2022 में अपनी टीम का नेतृत्व करेंगे, इसके बाद न्यूजीलैंड में मेजबान और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में भी शाकिब को ही टीम की कप्तानी करते हुए देखा जाएगा। यही नहीं अक्टूबर माह से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी शाकिब को ही कप्तानी का जिम्मा दिया गया है।

बांग्लादेश टीम में इस समय तमाम खिलाड़ियों को चोट लगी हुई है। हाल ही में टी-20 टीम के कप्तान नियुक्त किए गए नुरुल हसन भी इस लिस्ट में शामिल है। हसन के जिंबाब्वे के खिलाफ खेली जा चुकी टी-20 सीरीज में उंगली में चोट लग गई थी। अब उन्हें सर्जरी करानी है इसी वजह से उन्होंने एशिया कप से भी अपना नाम वापस ले लिया है।

नुरुल हसन के चोटिल होने के बाद ही अनुभवी और बेहतरीन कप्तानों में से एक शाकिब अल हसन को टीम का कप्तान नियुक्त कर देना चाहिए था लेकिन BCB के साथ चल रही बहस की वजह इस फैसले को लेने में थोड़ा समय लग गया। दरअसल शाकिब ने अपने और बेटविनर न्यूज़ के साथ की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था।

BCB ने शाकिब को बेटविनर न्यूज़ के साथ अपने स्पॉन्सरशिप डील को समाप्त करने के लिए समय दिया। बांग्लादेश का वर्तमान कानून लोगों को जुए से दूरी बनाने को कहता है। ऐसा पाया गया कि शाकिब इस कानून को तोड़ रहे है बेटविनर न्यूज़ के साथ स्पॉन्सरशिप डील करके। हालांकि खुद वेबसाइट ने इस बात की पुष्टि की है कि वो लोग जुए को बढ़ावा नहीं देते हैं और ना ही इससे संबंधित कोई काम करते हैं। ये सिर्फ स्पोर्ट्स न्यूज़ पोर्टल हैं।

शाकिब को फैसला करना है कि उन्हें बांग्लादेश के लिए खेलना है या फिर जुए से जुड़े रहना है: BCB अध्यक्ष नजमुल हसन

BCB के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि अगर कोई भी खिलाड़ी जुए या बेटिंग साइट से जुड़ा हुआ पाया जाता है तो हम उन्हें नेशनल टीम में बिल्कुल भी जगह नहीं देंगे।

उन्होंने कहा था कि, ‘शाकिब को फैसला लेना है कि वो बांग्लादेश टीम के लिए खेलना चाहते हैं या जुए के साथ जुड़े रहना चाहते हैं। अगर वह दूसरा विकल्प चुनते हैं तो एसोसिएशन के साथ बिल्कुल नहीं जुड़े रहेंगे। उन्हें इस चीज से पूरी तरीके से बाहर आना होगा। कप्तानी पद तो हटाइए उन्हें हम टीम में भी शामिल नहीं करेंगे और इस पर कोई बहस भी नहीं होगी।

11 अगस्त को शाकिब ने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने स्पॉन्सरशिप डील को समाप्त कर दिया है और अब वह बांग्लादेश टीम से खेलने के लिए तैयार है। यूनुस ने ESPN क्रिकइंफो से कहा कि, ‘शाकिब ने हमें हाल ही में बताया कि कंपनी के साथ अनुबंध को समाप्त कर दिया गया है। सभी पोस्ट जो इस कंपनी के साथ मैंने सोशल मीडिया पर साझा किए हैं वह भी जल्द डिलीट कर दिए जाएंगे।

वहीं इसी के साथ आगामी एशिया कप 2022 के लिए भी बांग्लादेश टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें शाकिब अल हसन को टीम का कप्तान बनाए जाने के साथ मुस्ताफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद को भी टीम में जगह दी गई है।

यहां पर देखिए बांग्लादेश की एशिया कप 2022 के लिए टीम:

शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसादक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन एमोन, नुरुल हसन सोहन, तस्कीन अहमद।

close whatsapp