संजय मांजरेकर ने बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन पर ट्विट कर निकाला अपना गुस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

संजय मांजरेकर ने बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन पर ट्विट कर निकाला अपना गुस्सा

Shakib Al Hasan calls his players back. (Photo Source: Twitter)
Shakib Al Hasan calls his players back. (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका में खेली जा रही निदाहस टी-20 ट्राई सीरीज का 6 वां मैच किसी सेमीफाइनल से कम नहीं था क्योंकी दोनों टीम में से जिसे भी जीत मिलती वह फाइनल में प्रवेश कर जाता और बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका को इस मैच में 2 विकेट से हरा दिया लेकिन बांग्लादेशी टीम की जीत से अधिक इस मैच में उनका बर्ताव अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है.

मैच रोकने की कोशिश

इस मैच में बांग्लादेश की टीम को आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे और उस समय टीम के पास 3 विकेट हाथ में थे जिसके बाद श्रीलंका की तरफ से इसरू उडाना को इस आखिरी ओवर को फेकने का जिम्मा दिया गया जिन्होंने अपनी पहली 2 गेंदों में कोई भी रन नहीं दिया और 1 विकेट भी रन आउट के रूप में निकाल लिया जिसके बाद पूरा ड्रामा इस मैच में शुरू हुआ क्योंकी बांग्लादेश की टीम को लगा दूसरी बॉल नो दी जानी चाहिए थी और स्केवर लेग अंपायर ने इशारा भी किया लेकिन बाद में उन्होंने अपने इस निर्णय को बदल लिया.

यहीं पर बंगलादेशी कप्तान शाकिब अल हसन को गुस्सा आ गया जिसके बाद उन्होंने बाउंड्री लाइन पर आकर अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने लगे लेकिन उन्होंने बाद में कहा कि मैं उन्हें वापस नहीं बुला रहा था बल्कि उनको खेलने के लिए कह रहा था.

मांजरेकर ने भी की टिप्पणी

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर जो इस मैच में एक क्रिकेट विशेषज्ञ की भूमिका को अदा कर रहे है उन्होंने भी इस मैच के बाद शाकिब के बर्ताव साथ बांग्लादेश टीम का जश्न इस पर ट्विट करते हुए इस तरह के बचकाना बर्ताव पर लताड़ लगाने का काम किया.

शाकिब ने अच्छा नहीं किया

संजय मांजरेकर ने अपने ट्विट में लिखा कि “शाकिब अल हसन ने एक कप्तान होने के नाते अच्छा नहीं किया जिस तरह से उन्होंने अंपायरिंग निर्णय के बाद अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने का काम किया. उन्होंने पूरी तरह से बांग्लादेश की इस बड़ी जीत को दरकिनार करने का काम किया है.”

इसके साथ मांजरेकर ने 2 ट्विट और किये जिसमे उन्होंने टीम के मैनेजर खलीद महमूद को भी लताड़ लगाते हुए ट्विट कर लिखा कि उन्हें अपने टीम के खिलाड़ियों को इस तरह के बर्ताव को करने से रोकना चाहिए था लेकिन उन्होंने भी उनकी तरह ही बर्ताव करना ठीक समझा वहीँ शाकिब ने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान एक बार भी अपने इस बर्ताव पर माफ़ी तक भी नहीं मांगी.

यहाँ पर देखिये मांजरेकर के तीनों ट्विट

close whatsapp