बांग्लादेश टीम को लगा झटका, उंगली में फ्रैक्चर के चलते शाकिब न्यू़ज़ीलैंड वनडे सीरीज़ से बाहर
अद्यतन - Feb 9, 2019 1:01 pm

न्यूज़ीलैंड दौरे से पहले बांग्लादेश टीम को एक बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश टीम के सबसे अहम खिलाड़ी साकिब अल हसन उंगली में फ्रैक्चर के चलते वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं।
शुक्रवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ थिसारा परेरा की गेंद पर शाकिब चोटिल हो गए थे। एक्सरे कराने के बाद उनकी बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है।
13 फरवरी को खेला जाएगा पहला मैच
मौजूदा समय में कीवी टीम भारतीय टीम के साथ सीरीज़ खेल रही है। इसके बाद कीवी टीम 13 फरवरी से अपने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज़ का आगाज़ करेगी।
नेपियर के मैदान में 3 वनडे मैचों की सीरीज़ का पहला मैच खेला जाएगा। 16 तारीख को दूसरा वनडे मैच खेला जाना है। इसके बाद 20 फरवरी को वनडे सीरीज़ का आख़िरी वनडे मैच खेला जाएगा। शाकिब की चोट के चलते उन्हें वनडे सीरीज़ से बाहर रखा गया है।
28 फरवरी से होगी टेस्ट सीरीज़
दोनों टीम वनडे सीरीज़ के बाद टेस्ट सीरीज़ खेलेंगी। दोनों टीमों के बीच 28 फरवरी को टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मैच 28 फरवरी को होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 8 मार्च को खेला जाएगा।
16 मार्च को दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। माना जा रहा है कि शाकिब की चोट अगर अधिक गंभीर रही तो उनका वर्ल्डकप से पहले होने वाले महत्वपूर्ण मैचों में खेलना संदिग्ध है। हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के फिजिशियन डॉ. देबाशीष चौधरी ने कहा है कि शाकिब की चोट 3 हफ्तों में ठीक हो जाएगी।