AUS vs WI Shamar Joseph

AUS vs WI: 24 साल के Shamar Joseph ने गेंदबाजी से पलटा मैच, डे-नाईट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास

पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली पहली टीम बनी वेस्टइंडीज।

AUS vs WI (Photo Source: Getty Images)
AUS vs WI (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया। यह एक डे-नाईट टेस्ट मैच था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने आज तक एक भी मुकाबला नहीं हारा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के इस रिकॉर्ड को वेस्टइंडीज ने तोड़ दिया। विंडीज टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में 8 रनों से हराया। इसी के साथ वेस्टइंडीज पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली पहली टीम बन गई।

वेस्टइंडीज की इस जीत का श्रेय 24 साल के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) को जाता है जिन्होंने घायल होते हुए भी गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ दिया। वेस्टइंडीज ने इसी के साथ में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करा लिया है।

AUS vs WI: Shamar Joseph ने कंगारू बल्लेबाज को दिखाए दिन में तारे

वेस्टइंडीज के 24 साल के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने घायल होने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम का गढ़ माने जानी वाली गाबा की पिच पर 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ दी। दरअसल, कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी घातक यॉर्कर से विंडीज क्रिकेटर शमार जोसेफ को चोटिल कर दिया थ।

मिचेल स्टार्क की यॉर्कर शमर जोसेफ के जूते के अगले हिस्से पर लगी थी, जिसके बाद इस खिलाड़ी को दर्द से कराहते हुए मैदान छोड़ना पड़ा था और उस वक्त उनके पैर से काफी खून निकल रहा था। चोटिल होने के बावजूद वो गेंदबाजी करने के लिए और अपनी टीम की जीत में सबसे अहम योगदान दिया।

वेस्टइंडीज की टीम ने इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य रखा था। अपनी चोट की परवाह किए बिना विंडीज तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के चौथे दिन गाबा की पिच पर कंगारू बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को यहां एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा।

शमर जोसेफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 11.5 ओवर में 68 रन देकर 7 विकेट झटके और चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 207 रनों पर ऑल आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ 91 रन बनाकर नाबाद रहे।  जोसेफ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।

AUS vs WI: मैच के बाद फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन 

close whatsapp