भारतीय महिला टीम के श्रीलंका दौरे से फैंस हुए निराश, टेलीविजन पर नहीं होगा प्रसारण, प्रशंसकों ने BCCI को जमकर लगाई फटकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय महिला टीम के श्रीलंका दौरे से फैंस हुए निराश, टेलीविजन पर नहीं होगा प्रसारण, प्रशंसकों ने BCCI को जमकर लगाई फटकार

भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज आज यानी 23 जून से शुरू हो रही है।

Indian Women’s Cricket Team. (Photo by Simon Galloway/PA Images via Getty Images)
Indian Women’s Cricket Team. (Photo by Simon Galloway/PA Images via Getty Images)

श्रीलंका के भारतीय महिला दौरे के लिए ऑनलाइन प्रसारकों की घोषणा दाम्बुला के रणगिरी दाम्बुला स्टेडियम में निर्धारित टी-20 श्रृंखला के पहले खेल से कुछ घंटे पहले की गई। बता दें, भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की श्रृंखला आज यानी 23 जून से शुरू हो गई है। ये भारत का वर्ल्ड कप के बाद पहला विदेशी दौरा है।

सभी प्रशंसक इन मुकाबलों को देखने के लिए बेहद उत्साहित थे, लेकिन कोई भी बड़ा ब्रॉडकास्टर इस खेल के प्रसारण को लेकर सामने नहीं आया। 22 जून की शाम तक, प्रसारण अधिकारों और खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में किसी भी बोर्ड द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी। इस दौरे की शुरुआत टी-20 मुकाबलों से होगी। हालांकि सभी प्रशंसक काफी दुखी है कि इन दोनों बेहतरीन टीमों के बीच खेले जाने वाले छह मुकाबलों का प्रसारण टीवी पर नहीं किया जाएगा।

लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्मों की घोषणा की, कोई टीवी प्रसारक नहीं

जबसे फैंस को इस बारे में जानकारी मिली है कि इस दौरे का एक भी मुकाबला टीवी में प्रसारित नहीं होगा तब से ट्विटर पर तमाम लोग BCCI को गलत ठहरा रहे हैं। उनके मुताबिक BCCI खुद नहीं चाहता कि भारतीय महिला टीम आगे और मेहनत करें। हालांकि 22 जून की शाम को बोर्ड द्वारा पुष्टि की गई कि ये सभी मुकाबले श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम किए जाएंगे।

बोर्ड ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘भारत के श्रीलंका दौरे के तीन टी-20 मुकाबले और तीन वनडे मुकाबले जो 23 जून से 7 जुलाई तक होने हैं। ये सभी मुकाबले आप यूट्यूब में श्रीलंका क्रिकेट में देख सकते हैं और द पापारे प्लेटफॉर्म्स में।

23 जून की आधी रात को फैनकोड ने अपने ट्विटर अकाउंट में ऐलान किया कि, ‘सभी लोग इस सीरीज को उनके ऐप में फ्री में देख सकते हैं। उन्होंने लिखा कि, ‘आप सब का इंतजार खत्म हुआ। हमारे पास आपके लिए काफी अच्छी चीज़ें रखी हुई हैं। देखिए पूरा एक्शन फ्री में @OfficialSLC Live सिर्फ #Fancode पर ”

भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही है, वहीं टीम के ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। भारतीय टीम के लिए ये एक महत्वपूर्ण सीरीज होगी क्योंकि इससे वह राष्ट्रमंडल खेलों के लिए तैयारी कर रही है जो अगले महीने बर्मिंघम में शुरू होने वाला है। भारतीय टीम काफी दमदार है और इस सीरीज को देखने में काफी मजा आएगा।

यहां देखिए बीसीसीआई के प्रति फैंस की नाराजगी

 

 

close whatsapp