कमाल है! विराट के फैन्स ने BCCI को गालियां देने में लगे हुए हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

कमाल है! विराट के फैन्स ने BCCI को गालियां देने में लगे हुए हैं

विराट के फैन्स ने चलाया #ShameOnBcci हैशटैग।

(Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images
Virat Kohli (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images

हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी को भी अलविदा कह दिया, जिसके बाद उनके फैन्स हैरान और निराश हैं। विराट के अचानक लिए गए इतने बड़े फैसले ने क्रिकेट की दुनिया में तूफान ला दिया, वहीं कोहली के इस फैसल के बाद से लगातार भारतीय क्रिकेट बोर्ड निशाने पर और फैन्स अब जमकर BCCI को गालियां देने में लगे हैं। सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ लगातार ट्वीट हो रहे हैं और विराट के फैन्स बोर्ड के खिलाफ काफी कुछ लिख रहे हैं।

विराट के फैन्स ने BCCI के खिलाफ खोला मोर्चा

बीते 5 महीने विराट कोहली के लिए मुश्किलों भरे, इस दौरान टीम इंडिया की इस रन मशीन ने हर फॉर्मेट की कप्तानी को अलविदा कहा। इसकी शुरूआत टी-20 की कप्तानी से हुई थी, जो अब टेस्ट फॉर्मेट पर आकर थम गई। कोहली अपनी कप्तानी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को एक नए स्तर पर लेकर गए, नंबर 7 के सफर से लेकर नंबर 1 टीम बनने के दौरान विराट ने मजबूती से कप्तानी की। लेकिन अब वक्त और हालात बदल चुके हैं, जो इस खिलाड़ी के फैन्स को पसंद नहीं आ रहे हैं

*विराट के फैन्स ने चलाया #ShameOnBcci हैशटैग।
*कोहली की कप्तानी जाने के लिए फैन्स ने BCCI को बताया जिम्मेदार।
*लोगों ने लिखा गंदी राजनीति के कारण गई विराट की कप्तानी।
*कई फैन्स ने BCCI पर लगाया विराट का करियर खराब करने का आरोप।

यहां पढ़े BCCI के खिलाफ किए गए कुछ ट्वीट

अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद किया ऐलान

हाल ही में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली, जिसमें मेजबान टीम ने विराट की टीम को 2-1 से हराकर सीरीज को सील कर लिया था। उसके ठीक एक दिन बाद विराट ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया, इसके लिए कोहली ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और पोस्ट के जरिए फैन्स को जानकारी दी।

close whatsapp