शमी ने इस तरह न्यूज़ीलैंड के 275 रनों के प्लान को किया ध्वस्त, टीम इंडिया के लिए आसानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

शमी ने इस तरह न्यूज़ीलैंड के 275 रनों के प्लान को किया ध्वस्त, टीम इंडिया के लिए आसानी

Shami (Twitter)
Shami (Twitter)

टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान में तीसए वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत के समने जीत के लिए 244 रनों का लक्ष्य रखा है। न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 49 ओअवर में 243 रनों पर आउट हो गई।

मोहम्मद शमी ने एक बार फिर कमाल की गेंदबाज़ी की और 41 रन देकर 3 खास विकेट हासिल किए। भुवनेश्वर कुइमार, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने 2-2- विकेट लिए।

पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतकीवी टीम की शुरुआत काफी खराब रही। उसकी सलामी जोड़ी को एक बार फिर मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने टिकने नहीं दिया। रॉस टेलर और टॉम लेथम ने चौथे विकेट के लिए 119 रन जोड़े और न्यूज़ीलैंड की मैच में वापसी करवाई। लाथम ने 51 रन बनाए और वे चल की गेंद पर आउट हुए।

अंतिम ओवरों में रॉस टेलर निचले क्रम के बल्लेबाज़ों को साथ लेकर किला लड़ा रहे थे और जब वे क्रीज़ पर थे तो लग रहा था कि न्यूज़ीलैंड का स्कोर 275 रनों के आसपास पहुंच सकता है। लेकिन 46वें ओवर की पहली गेंद पर ही शमी ने टेलर को आउट करके न्यूज़ीलैंड के बड़े स्कोर की उम्मीद पर पानी फेर दिया। शमी ने जब टेलर को आउट किया तो वे 106 गेंदों पर 93 रन बनाकर खेल रहे थे और न्यूज़ीलैंड का स्कोर 222 रन था।

इसके बाद ईश सोढ़ी और डग ब्रेसवेल ने कुछ स्कोर करने की कोशिश की लेकिन न्यूज़ीलैंड की पारी 50 ओवर से पहले ही 243 रनों पर ढेर हो गई। न्यूज़ीलैंड के बड़े स्कोर के सपने को शमी एंड कंपनी ने इस रतह तोड़ दिया।

close whatsapp