शमी ने कहा, मैं ज़्यादा लंबा नहीं सोचता, जो फिट है वह टीम, में आएगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

शमी ने कहा, मैं ज़्यादा लंबा नहीं सोचता, जो फिट है वह टीम, में आएगा

team india (photo by BCCI/twitter)
team india (photo by BCCI/twitter)

भारत ने न्यूजीलैंड को 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए। शमी के साथ अन्य भारतीय गेंदबाज़ों ने न्यूज़ीलैंड को अपनी मज़बूत गेंदबाज़ी का अहसास करवाया और न्यूज़ीलैंड जैसी मज़बूत बैटिंग लाइन अप को 157 रनों पर समेट दिया।

शमी ने मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो जैसे विस्फोट बल्लेबाज़ों को क्लीन बोल्ड करके न्यूज़ीलैंड की पारी को शुरुआत में ही ऐसा डेंट दिया कि पारी अंत तक संभल नहीं पाई और इस तरह शमी के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाज़ों ने मैच अपने कब्ज़े में लि लिया। शमी को उनके इस परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ है जिन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को चैन की सांस नहीं लेने दी और 38 ओवर्स में 157 रन पर पैवेलियन भेज दिया। इसके बाद का काम बल्लेबाजों के लिए बेहद आसान था और दो विकेट खोकर टीम इंडिया ने लक्ष्य हासिल करते हुए सीरिज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए शमी ने कहा कि मैं ज्यादा लंबा नहीं सोचता। मैं सीरीज दर सीरीज सोचता हूं। कौन से खिलाड़ी को जगह मिलेगी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि हमारी फिटनेस कैसी है, हमारा प्रदर्शन कैसा। अभी हमारी गेंदबाजी यूनिट दुनिया में सबसे बेहतर है। वह किसी को भी चुन सकते हैं। इसे माइंड करने की जरूरत नहीं है।

शमी का ज़ोर फिटनेस पर : उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से जो उनको फिट लगेगा, जिसकी फिटनेस ज्यादा बेहतर होगी उसे वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि हम वहां बहुत अच्छी यूनिट के साथ वहां उतरेंगे।

भारतीय गेंदबाज ने कहा कि यह लंबी यात्रा रही। मैं 2015 विश्व कप में खेला, इसके बाद चोटिल हो गया और मुझे उबरने में दो साल लगे। रिहैबिलिटेशन के बाद मैंने 2016 विश्व टी-20 टीम में जगह बनाई। इसके बाद मेरे अंदर पूर्ण आत्मविश्वास आया और मैंने महसूस किया कि मैं पटरी पर लौट आया हूं। शमी ने अपने करियर के अनुभव साझा किए और खुलकर पत्रकारों से बात की।

close whatsapp