बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार से काफी निराश हैं शान मसूद, टीम के खिलाड़ियों की जमकर लगाई क्लास - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार से काफी निराश हैं शान मसूद, टीम के खिलाड़ियों की जमकर लगाई क्लास

बांग्लादेश ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया।

Shan Masood (Photo Source: X/Twitter)
Shan Masood (Photo Source: X/Twitter)

बांग्लादेश ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया और इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। बांग्लादेश की ओर से सभी खिलाड़ियों ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

पाकिस्तान की बात की जाए तो उनके खिलाड़ी इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी। शान मसूद ने यह भी कहा कि 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार से खिलाड़ियों ने कुछ भी नहीं सीखा था और यह उनके लिए भी बहुत ही खराब बात है।

शान मसूद ने 5 मुकाबलों में पाकिस्तान टेस्ट टीम की कप्तानी की है और उनका मानना है कि चार बार पाकिस्तान ने जीते हुए मैच में हार झेली है। शान मसूद यही चाहते हैं कि उनकी टीम और भी बेहतर हो जाए और खिलाड़ी भी अपनी फिटनेस को लेकर गंभीर रहे।

मैच खत्म होने के बाद मसूद ने प्रेजेंटेशन में कहा, ‘बहुत ही निराश हूं मैं। हम अपने घर के सीजन के लिए काफी उत्साहित थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हमारी यही कहानी थी और हमने उससे कुछ भी नहीं सीखा है। हमने सोचा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हम अच्छा क्रिकेट खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेरे कार्यकाल में ऐसा चार बार हुआ है, जब हम मैच में आगे थे लेकिन उसे अपने नाम नहीं कर पाए। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों की फिटनेस बहुत ही जरूरी होती है।’

हमें और भी फिट और तैयार होना चाहिए: शान मसूद

शान मसूद ने आगे कहा कि, ‘हमें और भी फिट, साफ और अपनी तैयारी को बेहतर करना बेहद जरूरी है। यह बहुत ही लंबा टेस्ट और घरेलू सीजन होगा और अब हमें इंग्लैंड के लिए भी तैयारी शुरू करनी होगी।

पहले टेस्ट में हम चार तेज गेंदबाजों के साथ खेलने उतरे थे और हमारा यही मानना था कि तीन खिलाड़ियों के ऊपर वर्कलोड ज्यादा होगा। ऐसा ही देखने को मिला और हर पारी में हमने एक तेज गेंदबाज को खो दिया। मेरे हिसाब से इस टेस्ट मैच में भी सिर्फ तीन तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर्स के साथ हम लोग अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमें अपनी प्लेइंग XI में एक और तेज गेंदबाज को शामिल करना चाहिए था।’

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?