सचिन पर शेन वार्न ने दिया विवादित बयान, फैंस का फूटा गुस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

सचिन पर शेन वार्न ने दिया विवादित बयान, फैंस का फूटा गुस्सा

Sachin Tendulkar & Shane Warne
Sachin Tendulkar & Shane Warne. (Photo by Bob Levey/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर एक ऐसे खिलाड़ी जिनका पूरा जीवन क्रिकेट के प्रति समर्पित रहा और इनके फैंस पूरे दुनिया में है. भला अगर कोई सचिन तेंदुलकर पर उंगली उठाए तो कौन भारतीय बर्दाश्त कर पाएगा. कुछ ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलिया के बॉल टेंपरिंग मामले में आए फैसले के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न के बयान विवादित बयान के बाद.

सोशल मीडिया अपने बात रखने का एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है. जहां अपने मन की बातों को हम बयां कर पाते हैं. परंतु इस बात का हमें हमेशा ख्याल रखना चाहिए कि हम जो बातें कर रहे हैं इस प्लेटफार्म पर वह देश-दुनिया के हर कोने में देखा जा सकता है. तो हम ऐसी ही बातें करें जिससे किसी को आहत ना हो लेकिन इस बात का ख्याल ना करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर गेंदबाज शेन वार्न अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ ऐसा लिखा की भारतीय फैंस गुस्से में आ गए.

दरअसल शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर लगे बॉल टेंपरिंग मामले में आई सजा को लेकर अपने रहा अपनी राय फेसबुक अकाउंट पर व्यक्त किया है. इसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिली सजा को गलत बताया है उन्होंने अपने कॉलम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को जो 1 वर्ष का प्रतिबंध की सजा को अधिक बताया है. और इसी दौरान उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर पर भी निशाना साधा है.

शेन वॉर्न के अनुसार दोषी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ न्याय नहीं हुआ है. जहां वार्न ने दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ियों का उदाहरण देकर अपनी सफाई देने की कोशिश की है. इसी बीच उन्होंने सचिन तेंदुलकर को भी घेरा है. जहां इस लेख में शेन वॉर्न ने लिखा है कि “इस सीरीज में विरोधी टीम दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी को भी पहले ऐसे मामले में दो बार दोषी पाया गया था. उनके तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर को भी दोषी पाया गया था. जिन खिलाड़ियों पर अब तक गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगा है उनकी लिस्ट काफी लंबी है और उसमें सचिन तेंदुलकर और माइक एथर्टन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल है“.

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1429190293854387&id=234253336681428

अब भला भारतीय प्रशंसक गुस्सा हो रहे हैं तो क्यों ना हो बात उनके भगवान सचिन तेंदुलकर की है. जिनका नाम ऐसे लोगों के साथ जोड़ा जा रहा है जिन्हें क्रिकेट में खेल के नियमों के खिलाफ काम करने के कारण दोषी करार दिया गया है.

close whatsapp