ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को धोखा देने की तैयारी में हैं शेन वॉर्न - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को धोखा देने की तैयारी में हैं शेन वॉर्न

एशेज सीरीज में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों में 4-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

Shane Warne. (Photo Source: Getty Images)
Shane Warne. (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न ने इंग्लैंड के अगले मुख्य कोच बनने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की है। क्रिकेट के मैदान पर कदम रखने वाले सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक, वॉर्न पिछले कुछ समय से कोचिंग की क्षेत्र में हाथ आजमाते हुए नजर आ रहे हैं। वो इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट जैसी कई प्रमुख टीमों का कोचिंग करते हुए नजर आए हैं।

52 वर्षीय वॉर्न अब इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ने के इच्छुक हैं, जिनका हालिया टेस्ट प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। विशेष रूप से, इंग्लैंड ने एशेज में 0-4 से शर्मनाक हार के बाद अपने पूर्व मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड को पद से हटाने का फैसला किया है। फिलहाल, पूर्व ऑलराउंडर पॉल कॉलिंगवुड ने इंग्लिश टीम का अंतरिम मुख्य कोच के रूप में पदभार संभाला है।

इंग्लैंड टीम के कोच बनने का ये अच्छा समय है- शेन वॉर्न

हालांकि, ईसीबी ने अभी तक पूर्णकालिक भूमिका के लिए किसी भी मुख्य कोच की नियुक्ति नहीं की है। स्काई स्पोर्ट्स के क्रिकेट पॉडकास्ट में बात करते हुए वॉर्न ने कहा कि, “मझे अच्छा लगेगा अगर मैं कोच बनता हूं। इंग्लैंड टीम के कोच बनने का ये अच्छा समय है। मुझे लगता है ये एक अच्छा काम होगा, जिसमें करने को काफी कुछ रहेगा। इंग्लैंड की टीम में कई सारे अच्छे खिलाड़ी हैै। उनकी टीम में गहराई है, बस उनकी बेसिक्स को ठीक करना है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “आप नो बॉल नहीं फेंक सकते और न ही इतने कैच छोड़ सकते हैं, लेकिन आपके पास खिलाड़ी हैं, वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।” यदि वार्न को इस भूमिका के लिए माना जाता है, तो उन्हें अपने पूर्व साथी जस्टिन लैंगर से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच के रूप में पद छोड़ दिया था।

लैंगर के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपना अनुबंध टी-20 वर्ल्ड कप और एशेज जीतने के बाद भी नहीं बढाया था। हालांकि, लैंगर के नाम को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन, वो फिलहाल रेस में बने हुए हैं।

close whatsapp