'वह माइक के पीछे रिकी बनाॅड जैसे थे' एशेज सीरीज शुरू होने से पहले शेन वाॅर्न को लेकर बोले नाथन लियोन  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वह माइक के पीछे रिकी बनाॅड जैसे थे’ एशेज सीरीज शुरू होने से पहले शेन वाॅर्न को लेकर बोले नाथन लियोन 

16 जून से शुरू हो रही है एशेज टेस्ट सीरीज

Nathan Lyon and Shane Warne (Image Credit- Twitter)
Nathan Lyon and Shane Warne (Image Credit- Twitter)

जब कभी भी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिाय के बीच एशेज सीरीज के बाद होती है तो शेन वाॅर्न का नाम बड़े ही अदब से लिया जाता है। बता दें कि वह खिलाड़ी और उसके बाद क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में एशेज सीरीज से लगभग 30 साल तक जुड़े रहे थे।

गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले शेन वाॅर्न एशेज सीरीज में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वाॅर्न ने 36 टेस्ट मैचों के दौरान 195 विकेट अपने नाम किए थे।

हालांकि, इस बार की एशेज टेस्ट सीरीज के दौरान शेन वाॅर्न अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाएंगे। बता दें कि पिछले साल थाइलैंड में छुट्टियां बिताते समय दिल का दौरा पड़ने की वजह से शेन वाॅर्न इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं।

लेकिन अब शेन वाॅर्न को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने उन्हें श्रद्धाजंलि देते हुए बड़ा बयान दिया है। लियोन का कहना है कि वाॅर्न कमेंटेटरी करते वक्त कुछ-कुछ रिकी बनाॅड जैसे थे जो अपनी नाॅलेज से हमें और दर्शकों को महत्वपूर्ण जानकारी देते थे।

शेन वाॅर्न को लेकर नायन लियोन ने कही ये बड़ी बात

बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के 16 जून को एजबस्टन में होने वाले पहले मैच से पहले नाथन लियोन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर शेन वाॅर्न को लेकर कहा- इस सीजन के दौरान यह बहुत अलग होने जा रहा है, इसके चारों ओर उदासी होगी।

क्योंकि उनकी (शेन वाॅर्न) की आवाज सुनाई नहीं देगी। वाॅर्न माइक के पीछे कुछ-कुछ रिकी बनाॅड जैसे थे जो अपनी नाॅलेज से हमें और दर्शकों को महत्वपूर्ण जानकारी देते थे।

लियोन ने आगे कहा- उन्हें क्रिकेट जगत में उसी तरह याद किया जाएगा, जैसे हर दिन की तरह याद किया जाता है। लेकिन उम्मीद है कि एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और एक ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर होने के नाते हम वहां (इंग्लैंड) जा सकते हैं और उन्हें गौरवान्वित महसूस करा सकते हैं।

close whatsapp