चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल विजेता बनाने के बाद शेन वाट्सन की आखें हुयीं नम - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल विजेता बनाने के बाद शेन वाट्सन की आखें हुयीं नम

Shane Watson
Shane Watson. (Photo Source: Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 11 सीजन के फाइनल मैच में 8 विकेट से हराकर ट्राफी पर तीसरी बार कब्जा कर लिया. ये मैच दोनों टीमों की नजर से अनुभव और युवा खिलाड़ियों के बीच में देखा जा सकता था क्योंकि हैदराबाद टीम के युवा खिलाड़ी पूरे सीजन में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आयें तो वहीँ चेन्नई के अनुभवी खिलाड़ी भी किसी जगह कामजोर नहीं दिखे.

केन विलियमसन और उनकी टीम आईपीएल ट्राफी पर दूसरी बार कब्ज़ा जमाने का प्लान बना चुकी थी लेकिन महेंद्र सिंह धौनी और उनकी टीम का कुछ अलग ही प्लान था. चेन्नई ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और उसके बाद उन्होंने सनराइजर्स को सिर्फ 178 रनों पर रोक दिया लेकिन हैदराबाद की गेंदबाजी को देखते हुए यह लक्ष्य आसान नहीं होने वाला था.

शेन वाट्सन का टच और चेन्नई सुपर किंग्स का फॉर्म देखते हुए भुवनेश्वर कुमार के उपर ज़िम्मेदारी थी कि वह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को आउट करने का ज़िम्मा खुद के कंधो पर ले क्योंकि पहले क्वालीफायर मैच में वाट्सन को भुवि ने शून्य पर आउट कर दिया था. लेकिन वाट्सन ने शुरू की 10 गेंदों पर संभलकर खेला और 11 वीं गेंद पर जाकर उन्होंने अपना पहला रन बनाया.

आईपीएल के पिछले सीजन में शेन वाट्सन को काफी संघर्ष करते हुए देखा गया जिस वजह से आरसीबी ने उन्हें इस सीजन के लिए शामिल नहीं किया जिसके बाद चेन्नई ने उनके उपर भरोसा जताया और वाट्सन ने उनके निर्णय को हर तरह से सही साबित करने का काम किया.

वाट्सन ने दिखाया क्यों आज भी वह है सबसे खतरनाक

बड़ा मैच और बड़ा खिलाड़ी निकलकर आता है अपनी टीम के लिए और ऐसा ही कुछ शेन वाट्सन ने चेन्नई के लिए कल फ़ाइनल मैच में अपने बल्ले से किया ऑस्ट्रेलिया टीम का यह दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी कई बार अपनी टीम के लिए ऐसे काम कर चुका है और फाइनल में वाट्सन को अच्छी तरह से पता था कि वह इस दबाव को किस तरह से सह सकते है.

वाट्सन ने शुरू में पिच पर समय बिताना बेहतर समझा ताकि दबाव निकल जाने दिया जाये और उसके बाद उन्होंने जब अपने बल्ले से हमला करना शुरू किया उसके बाद हैदराबाद को वापसी का कोई भी मौका नहीं मिला. सिर्फ 57 गेंदों में 117 रनों की नाबाद पारी खेलकर वाट्सन ने टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे. लेकिन जैसे ही चेन्नई की टीम ने जीत हासिल की उसके बाद वाट्सन अपनी आखों से आसूं नहीं रोक सके.

यहाँ पर देखिये उसका वीडियों :

close whatsapp