शेन वॉटसन ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस को अपनी नई किताब गिफ्ट की - क्रिकट्रैकर हिंदी

शेन वॉटसन ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस को अपनी नई किताब गिफ्ट की

शेन वाॅटसन की नई किताब का नाम 'The Winner's Mindset' है।

Shane Watson (Image Credit- Twitter X)
Shane Watson (Image Credit- Twitter X)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वाॅटसन (Shane Watson) ने अपनी हाल में ही लाॅन्च हुई अपनी नई किताब द विनर माइंडसेट (The Winner’s Mindset) को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को गिफ्ट की है। साथ ही वाॅटसन ने इस किताब को आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और हमवतन खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को भी गिफ्ट की है।

तो वहीं फाफ ने इस पूर्व ऑलराउंडर की तारीफ करते हुए कहा कि वाॅटसन ने अपने ज्ञान को किताब की शक्ल देकर बड़ा ही सराहनीय काम किया है। क्योंकि इससे युवा क्रिकेटरों को खेल के मानसिक पहलू को भी समझने में काफी मदद मिलने वाली है। साथ ही फाफ ने युवाओं को किताब पढ़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया, जिसमें वॉटसन ने सब कुछ सरल तरीके से समझाया है।

फाफ ने वाॅटसन की किताब पर दी प्रतिक्रिया

बता दें कि शेन वाॅटसन की नई किताब को लेकर फाफ डु प्लेसिस ने वाॅटसन द्वारा शेयर एक वीडियो के अनुसार कहा- हां, मैने यह किताब पढ़ी है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि इसे पढ़ने वाले पहले लोगों में से एक हूं और इसमें जो भी ज्ञान है उसका अनुभव यहां मिला है। इसलिए, मुझे लगता है कि यह एक अद्भुत किताब है और मुझे पता है कि भारत में युवा क्रिकेटरों को इससे बहुत सारी जानकारी मिलेगी।

फाफ ने आगे कहा- यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि क्रिकेट के मानसिक खेल के बारे में ज्यादा बात नहीं की जाती है और मुझे लगता है कि वॉटो (शेन वाॅटसन) ने स्पोर्ट्समैन को इसे समझाने का एक बहुत ही सरल तरीका ढूंढ लिया है। इसे जरूर पढ़ना चाहिए, इसे प्राप्त करें। यह एक अद्भुत किताब है।

 

दूसरी ओर, आपको फाफ की टीम आरसीबी के बारे में जानकारी दें तो टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 1 में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं अब आरसीबी अपने आगामी मुकाबले में 2 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करेगी।

close whatsapp