PCB को बड़ा झटका, Shane Watson ने पाकिस्तान टीम का हेड कोच बनने पर लिया यूटर्न - क्रिकट्रैकर हिंदी

PCB को बड़ा झटका, Shane Watson ने पाकिस्तान टीम का हेड कोच बनने पर लिया यूटर्न

पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के हेड कोच हैं शेन वाॅटसन

Shane Watson Speaking. (Photo Source: Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)
Shane Watson Speaking. (Photo Source: Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाॅटसन (Shane Watson) ने खुद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया होड कोच बनने की रेस से पूरी तरह से बाहर कर लिया है। वाॅटसन के इस फैसले के बाद लगता है कि पाकिस्तान न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज में बिना कोच के ही खेलती हुई नजर आएगी।

गौरतलब है कि वाॅटसन जारी पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स फ्रेंचाइजी के हेड कोच की भूमिका में काम कर रहे थे। तो वहीं टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद वह पाकिस्तान टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालने वाले थे। लेकिन अब उन्होंने इस भूमिका से अपना नाम वापिस ले लिया है।

शेन वाॅटसन ने इस वजह से लिया यूटर्न

बता दें कि दिग्गज ऑलराउंडर ने अपनी वर्तमान आईपीएल कमेंटरी और कोचिंग प्रतिबद्धताओं के चलते, इस रेस से से बाहर होने का फैसला किया है। अगर वे तुरंत पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ते तो उन्हें इस भूमिकाओं को पीछे छोड़ना पड़ता। गौरतलब है कि वाॅटसन के पास फिलहाल आईपीएल कमेंट्री के साथ अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) सैन फ्रांसिस्को यूनिकाॅर्न टीम का हेड बनने का ऑफर है।

साथ ही अगर ईएसपीएन क्रिकइंफो की मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेन वाॅटसन को करीब 2 मिलियन डाॅलर फीस का ऑफर किया था। लेकिन वाॅटसन ने पीसीबी के इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया है।

दूसरी ओर, पीएसएल में शेन वाॅटसन के बाद कोचिंग प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो क्वेटा ग्लैडिएटर्स के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिला है। साथ ही टीम की लीडरशिप में बड़ा बदलाव देखने को मिला था, सरफराज अहमद की जगह राइली रूसो को टीम की कमान सौंपी गई थी। हालांकि, फिर भी टीम पीएसएल में प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई।

close whatsapp