अपने नाम के साथ 'Lord' शब्द जुड़ने पर क्या बोले शार्दुल ठाकुर? - क्रिकट्रैकर हिंदी

अपने नाम के साथ ‘Lord’ शब्द जुड़ने पर क्या बोले शार्दुल ठाकुर?

'Lord' शब्द एक तरह का मीम था सोशल मीडिया पर- शार्दुल।

Shardul Thakur (Image Credit- Twitter)
Shardul Thakur (Image Credit- Twitter)

सोशल मीडिया और क्रिकेट का रिश्ता भी अटूट बना चुका है। मैदान पर जो हलचल होती है, वो तुरंत ट्रेंड पर आ जाती है। ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर के साथ हुआ, जब चौथे टेस्ट के पहले दिन उनकी धमाकेदार पारी के बाद उनका नाम भी सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड करने लगा। इस बीच फैन्स ने उन्हें एक खास नाम भी दिया, जिस पर शार्दुल का बयान भी आया है।

फैन्स ने शार्दुल के नाम के साथ जोड़ा ‘Lord’ शब्द

जहां एक ओर टीम इंडिया के बल्लेबाज पहले दिन फेल हो रहे थे, वहीं दूसरी ओर शार्दुल ठाकुर अपने बल्ले का दम दिखा रहे थे। ठाकुर के चौके-छक्के जहां टीम इंडिया के फैन्स को खुश कर रहते थे, वहीं इंग्लिश गेंदबाज परेशान हो रहे थे। इस बीच सोशल मीडिया पर Lord Shardul तेजी से वायरल हो गया। इस नाम के साथ शार्दुल की पारी को लोगों ने साझा किया।

*’Lord’ शब्द एक तरह का मीम था सोशल मीडिया पर- शार्दुल।
*मुझे ऐसे नाम मिल रहे हैं, मैं ये देखकर काफी खुश हूं- शार्दुल ठाकुर।
*BCCI ने ठाकुर के बयान का वीडियो किया है साझा।
*वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखी है मजेदार बात।

यहां देखें ठाकुर के बयान का वीडियो

शार्दुल ठाकुर ने कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

चौथे टेस्ट के पहले दिन शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी ने तेजी से सुर्खियां बटोरी। वहीं, इस पारी के दौरान इस बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। आपको बता दें कि इंग्लैंड के साथ सीरीज में चोट ने भी ठाकुर को परेशान किया था, लेकिन उन्होंने धमाकेदार वापसी की है।

*कपिल देव के बाद टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने ठाकुर।
*शार्दुल ने सिर्फ 31 गेंदों में बनाया अर्धशतक।
*कपिल देव ने 30 गेंदों में पूरा किया था अपना अर्धशतक।
*35 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर बना इतनी कम गेंदों पर अर्धशतक।

सोशल मीडिया पर ठाकुर की पारी को लेकर किए गए कुछ ट्वीट

close whatsapp