Shardul Thakur

IPL 2024 आते ही फॉर्म में आया CSK का यह धाकड़ ऑलराउंडर, रणजी फाइनल में खेली 75 रनों की तूफानी पारी

Shardul Thakur (Image Credit- Twitter X)
Shardul Thakur (Image Credit- Twitter X)

IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है, लेकिन इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल में धमाकेदार पारी खेली है। उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है।

मुकाबले में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और भूपेन लालवानी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 81 रनों की साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद भूपेन लालवानी (37) और पृथ्वी शॉ (46) आउट हो गए। दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मुंबई की पारी लड़खड़ा गई और देखते ही देखते टीम का स्कोर 111/6 हो गया।

हालांकि, 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर ने 37 गेंदों में अर्धशतक बनाते हुए टीम को संकट से बाहर निकालने का प्रयास किया। उनकी पारी 75 रनों पर समाप्त हुई, जब 65वें ओवर में उमेश यादव ने उन्हें अपना शिकार बनाया। अपनी पारी में शार्दुल ने 8 चौके और तीन छक्के लगाए।

आगासी सीजन में सीएसके की जर्सी में नजर आएंगे शार्दुल ठाकुर

आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें मिनी ऑक्शन में सीएसके ने चार करोड़ रुपये में खरीदा। पिछले सीजन में वह केकेआर में थे।

शार्दुल ने 2015 में आईपीएल में डेब्यू किया था और 2015-16 में उन्होंने पंजाब की ओर से खेला। फिर 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से खेले। उन्होंने 2018-2021 तक चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया। फिर 2022 में दिल्ली और 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे। शार्दुल ठाकुर अब तक 86 मैचों में 89 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में उनके नाम 34 पारियों में 286 रन है।

आगामी सीजन में वह एक बार फिर सीएसके की जर्सी में नजर आएंगे और टीम की जीत में अहम योगदान देना चाहेंगे।

 

close whatsapp