शार्दुल ठाकुर

रणजी ट्रॉफी में शतक लगाने के बाद शार्दुल ठाकुर ने BCCI को लेकर दिया बड़ा बयान

शार्दुल ने 105 गेंदों में 13 चौकों और चार छक्कों की मदद से 109 रन बनाए

Shardul Thakur (Image Source: X)
Shardul Thakur (Image Source: X)

भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की है। जब टीम मुश्किल में थी, तब वह मुंबई के लिए संकटमोचक बने। उन्होंने 105 गेंदों में 13 चौकों और चार छक्कों की मदद से 109 रन बनाए।

शार्दुल के लिए यह उनका पहला फर्स्ट क्लास सेंचुरी है। इस बीच दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को रणजी ट्रॉफी मैचों के बीच गैप का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि पर्याप्त ब्रेक न होने से खिलाड़ियों के लिए चोटिल होने की संभावना रहेगी।

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मोहसिन कमाल नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा, शार्दुल ठाकुर के मुताबिक, बीसीसीआई को रणजी ट्रॉफी मैचों के बीच पर्याप्त ब्रेक पर विचार करना चाहिए। 9 मैचों के बीच सिर्फ 3 दिन का आराम कई चोटों का कारण बन सकता है।

शार्दुल ठाकुर ने संभाला मोर्चा

मुंबई बनाम तमिलनाडु मुकाबले की बात करें तो तमिलनाडु के 146 रनों के जवाब में मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 106 रन पर 7 विकेट गंवाकर संकट में थी। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने हार्दिक तमोरे के साथ 8वें विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की।

तमोरे ने 93 गेंदों में 35 रन बटोरे। इसके बाद शार्दुल ने तनुश कोटियन संग पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 9वें विकेट के लिए 79 रन जोड़े। 86वें ओवर में कुलदीप सेन ने शार्दुल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मुंबई ने 9 विकेट पर 353 रन बनाए।

फिलहाल कोटियन 74 रन और तुषार देशपांडे 17 रन बनाकर नाबाद हैं। मुंबई को 207 रनों की बढ़त मिल चुकी है। तमिलनाडु के लिए आर साई किशोर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 6 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह इस रणजी ट्रॉफी 2023-24 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।

 

close whatsapp