शार्दुल ठाकुर ने उड़ाया रोहित का मजाक तो रितिका सजदेह ने दी ऑलराउंडर को धमकी - क्रिकट्रैकर हिंदी

शार्दुल ठाकुर ने उड़ाया रोहित का मजाक तो रितिका सजदेह ने दी ऑलराउंडर को धमकी

IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे शार्दुल ठाकुर।

Ajinkya Rahane, Shardul Thakur and Rohit Sharma (Photo Source: Instagram/shardul_thakur)
Ajinkya Rahane, Shardul Thakur and Rohit Sharma (Photo Source: Instagram/shardul_thakur)

2018 और 2021 संस्करणों में चेन्नई सुपर किंग्स की दो आईपीएल खिताब जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद, शार्दुल ठाकुर अब आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए उसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद करने की उम्मीद कर रहे होंगे, जो 26 मार्च से शुरू हो रहा है। पिछले महीने बेंगलुरु में दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में DC ने 10.75 करोड़ में उन्हें खरीदा था।

इस बीच टीम इंडिया के बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की है और उसके साथ एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है। इस फोटो को देखकर रोहित की पत्नी रितिका सजदेह और युजवेंद्र चहल ने उन्हें ट्रोल किया है। शार्दुल ने जो फोटो शेयर की है, उसमें उनकी एक तरफ रहाणे हैं तो दूसरी तरफ रोहित हैं।

फोटो को शेयर करते हुए शार्दुल ने लिखा कि, “बॉडीगार्ड्स रखना फेमस होने का बहुत अहम हिस्सा है, ऐसा मुझे लगता है।” देखते ही देखते शार्दुल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

यहां देखिए शार्दुल का वो पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shardul Thakur (@shardul_thakur)

इस फोटो पर रितिका ने कमेंट में लिखा कि, ‘आपको पता है कि क्या आ रहा है।’ रोहित की पत्नी शायद वर्ल्ड कप की ओर इशारा कर रही थी। वहीं चहल ने लिखा, ‘बॉडीगार्ड्स की बॉडी कहां ठाकुर साहब।’

इस बीच खबर ये भी है कि, शार्दुल बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव, विकेटकीपर-बल्लेबाज और कप्तान ऋषभ पंत के साथ आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हो गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स को अगर इस सीजन सफल होना है तो उसमें शार्दुल ठाकुर की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। फ्रेंचाइजी उम्मीद कर रही होगी कि वो उनके लिए गेंद और बल्ले दोनों के साथ अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

30 वर्षीय शार्दुल दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान, होनहार तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी, स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श के साथ मिलकर काम करना होगा।  दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2022 में अपना पहला मुकाबला पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलेगी।

close whatsapp