शरफुद्दौला इब्ने शाहिद को आईसीसी अंपायर के एलीट पैनल में किया गया शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

शरफुद्दौला इब्ने शाहिद को आईसीसी अंपायर के एलीट पैनल में किया गया शामिल

शरफुद्दौला इब्ने शाहिद अपने देश की ओर से पहले अंपायर बन गए हैं जिन्हें आईसीसी अंपायर के एलीट पैनल में शामिल किया गया है।

Sharfuddoula Ibne Shahid (Pic Source-X)
Sharfuddoula Ibne Shahid (Pic Source-X)

बांग्लादेश के बेहतरीन अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वार्षिक समीक्षा और चयन प्रक्रिया के बाद आईसीसी अंपायर के एलीट पैनल में शामिल किया गया है। शरफुद्दौला इब्ने शाहिद अपने देश की ओर से पहले अंपायर बन गए हैं जिन्हें आईसीसी अंपायर के एलीट पैनल में शामिल किया गया है।

बता दें, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद महाप्रबंधक के अध्यक्ष वसीम खान, पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर, न्यूजीलैंड के सेवानिवृत्ति अंपायर टोनी हिल और सलाहकार अधिकारी माइक रिले के चयन पैनल ने शरफुद्दौला इब्ने शाहिद को अंपायर के आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल की लिस्ट में शामिल किया है। शरफुद्दौला इब्ने शाहिद 2006 से अंतरराष्ट्रीय पैनल में है और उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय नियुक्ति जनवरी 2010 में मीरपुर में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वनडे मैच में हुई थी।

यही नहीं शरफुद्दौला इब्ने शाहिद 10 पुरुष टेस्ट मैच, 63 पुरुष वनडे मैच और 44 पुरुष टी20 मैच में फील्ड अंपायर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने तेरा महिला वनडे मैच और 28 महिला टी20 मुकाबलों में भी फील्ड अंपायरिंग की है। शरफुद्दौला इब्ने शाहिद आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2017 और 2021 सीजन और आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 और आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2018 में भी अंपायरिंग कर चुके हैं।

शरफुद्दौला इब्ने शाहिद ने कहा कि, ‘आईसीसी एलीट पैनल में अपना नाम देखकर मुझे काफी सम्मानित महसूस हो रहा है। मुझे यह बात भी पता चली कि मैं अपने देश की ओर से आईसीसी एलिट पैनल में शामिल होने वाला पहला अंपायर हूं और यह भी मेरे लिए सम्मान की बात है। जिन भी लोगों ने मेरे ऊपर भरोसा जताया मैं उनको बिल्कुल भी निराश नहीं करूंगा। पिछले कुछ सालों से मैं अंपायरिंग का काफी अनुभव साझा किया है और आने वाली चुनौतियों के लिए भी मैं पूरी तरह से तैयार हूं।’

मैं आईसीसी और बीसीबी को धन्यवाद कहना चाहूंगा: शरफुद्दौला इब्ने शाहिद

शरफुद्दौला इब्ने शाहिद ने आगे कहा कि, ‘मैं आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद कहना चाहूंगा जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया और मेरे साथी दोस्तों का भी जिन्होंने मेरी काफी मदद की। मेरे परिवार वालों ने भी मेरा काफी साथ दिया और उन्होंने मुझे कभी भी अकेला नहीं छोड़ा है।’

मैच रेफरी के आईसीसी एलीट पैनल में अब 7 की जगह 6 लोग हो चुके हैं। क्रिस ब्रॉड को 2024-25 सीजन के पैनल में शामिल नहीं किया गया है। क्रिस ब्रॉड भी काफी जाने-माने अंपायर है लेकिन वो 2024-25 सीजन में एलीट पैनल में शामिल नहीं किए गए हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए