सुनील गावस्कर के समर्थन में उतरे शशि थरूर कहा, विश्व कप में पाक से मैच न खेलना जंग से पहले ही हार मानना होगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

सुनील गावस्कर के समर्थन में उतरे शशि थरूर कहा, विश्व कप में पाक से मैच न खेलना जंग से पहले ही हार मानना होगा

Cricket World Cup trophy. (Photo Source: Twitter)
Cricket World Cup trophy. (Photo Source: Twitter)

पुलवामा हमले का सबसे अधिक असर क्रिकेट पर पड़ रहा है। आईसीसी के विश्व कप को लेकर भारत में नई बहस छिड़ी हुई है। यह बहस अब नया मोड़ ले रही है। जहां कल तक इस बहस का मुद्दा था कि विश्व कप में भारत को पाकिस्तान का बहिष्कार करना चाहिये। वहीं इस बहस ने अब नया मोड़ लेते हुए कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के साथ मैच जरूर खेलना चाहिये। खेलना ही नहीं चाहिये बल्कि उसे करारी शिकस्त देनी चाहिये।

सुनील गावस्कर ने ये कहा था

सुनील गावस्कर ने पहली बार कहा था कि भारत को पाकिस्तान का बहिष्कार नही करना चाहिये बल्कि विश्व में हराकर उसे बाहर निकलवा कर बदला लेना चाहिये। भारत अगर यह मैच नहीं खेलता है तो पाकिस्तान को बिना खेले ही दो अंक मिल जाएंगे जो भारत पर कभी भी भारी पड़ सकते हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा यह रास्ता सही नहीं है।

शशि थरूर ने क्या कहा भारत-पाक मैच के बारे में

सुनील गावस्कर के बाद कांग्रेसी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर ने भी यही कहा है। उन्होंने कहा है कि भारत को विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच अवश्य खेलना चाहिये। खेलना ही नही चाहिये बल्कि उसे हराना चाहिये। यही सही रास्ता होगा। उन्होंने कहा कि विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना सरेंडर करने से भी बुरा होगा। भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना चाहिये और जीत दर्ज करना चाहिये। मैंच में हिस्सा नहीं लेना जंग से पहले हार मान लेना जैसा होगा।

पाकिस्तान के साथ क्यों खेलना चाहिये

शशि थरूर ने एएनआई से बातचीत करते हुए बताया कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों खेलना चाहिये। एक तो अंकों का खेल भारत का खेल बिगाड़ सकता है। दूसरा 1999 में जब कारगिल युद्ध चल रहा था तो दूसरी ओर भारत और पाक का मैच चल रहा था। इसमें भारत ने जीत दर्ज की थी और देश के सैनिकों ने ही जश्न मनाया था।

close whatsapp