Shaun Marsh Retirement 

Shaun Marsh Retirement: 16 साल पहले IPL में बल्ले से मचाया था तहलका, अब जाकर लिया क्रिकेट से संन्यास

शॉन मार्श ने BBL में 27 अर्द्धशतक के साथ 40.72 की प्रभावशाली औसत से 2810 रन बनाए हैं।

Shaun Marsh. (Photo Source: X(Twitter)
Shaun Marsh. (Photo Source: X(Twitter)

मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाड़ी शॉन मार्श ने आधिकारिक तौर पर पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। अनुभवी क्रिकेटर ने सप्ताह के अंत में अपने साथियों के सामने घोषणा करते हुए बताया कि सिडनी थंडर के खिलाफ आगामी मुकाबला बिग बैश लीग में उनका आखिरी मुकाबला होगा।

मार्श का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने सबसे पहले नाबाद अर्धशतक लगाया, जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। इस शानदार प्रदर्शन के कारण मेलबर्न रेनेगेड्स ने शनिवार रात मार्वल स्टेडियम में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ छह विकेट से जीत हासिल की। तीन अर्धशतकों के साथ उनकी शानदार BBL 13 का सफर अब समाप्त हो गया है।

Shaun Marsh ने प्रोफेशनल क्रिकेट से लिया Retirement

मेलबर्न रेनेगेड्स के आधिकरिक वेबसाइट के हवाले से शॉन मार्श ने कहा कि, “मुझे रेनेगेड्स के लिए खेलना काफी पसंद है, मैं पिछले पांच सालों में कुछ खास लोगों से मिला हूं और मैंने जो दोस्ती बनाई है वह जीवन भर रहेगी। इस ग्रुप में खेलने वाले खिलाड़ी काफी खास हैं और वह मेरे साथ काफी अच्छे रहे हैं और काफी अच्छे साथी भी हैं और दोस्त भी हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि, हमारे सदस्य और फैंस काफी भावुक हो गए थे और मैं इस दौरान इनके समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं। आपको बता दें बीग बैश लीग के मौजूदा सीजन में मार्श ने पांच मैचों में 181 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 45.25 की औसत से 3 अर्धशतक लगाए हैं। मार्श ने आईपीएल के पहले सीजन में सबसे ज्यादा रन जड़े थे और वह ऑरेंज कैप विजेता बने थे।

बिग बैश लीग में मार्श के आंकड़े की बात करें तो वह रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर हैं। उन्होंने 40.72 के प्रभावशाली औसत से 2810 रन बनाए हैं, जिसमें 27 अर्द्धशतक शामिल हैं। अगर मार्श के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो वह भी प्रभावी रहा है. उन्होंने 73 वनडे मैचों में 2773 रन बनाए हैं।

इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 151 रन रहा है। उन्होंने 38 टेस्ट मैच भी खेले। इस दौरान 2265 रन बनाए। उनका टेस्ट में बेस्ट स्कोर 182 रन रहा है। इस दौरान 6 शतक और 10 अर्धशतक लगाए।

close whatsapp