उन्हें थोड़ी तमीज दिखानी चाहिए थी- निगर सुल्ताना ने हरमनप्रीत कौर को लेकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

उन्हें थोड़ी तमीज दिखानी चाहिए थी- निगर सुल्ताना ने हरमनप्रीत कौर को लेकर दिया बड़ा बयान

निगर सुल्ताना ने कहा कि, यह उनकी (हरमनप्रीत कौर) समस्या है। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। एक खिलाड़ी के तौर पर वह तमीज दिखा सकती थीं।

Nigar Sultana And Harmanpreet Kaur (Photo Source: Twitter)
Nigar Sultana And Harmanpreet Kaur (Photo Source: Twitter)

भारतीय महिला टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर गई हुई है, जहां शनिवार को दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। बता दें यह मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा और टाई पर समाप्त हुआ।

लेकिन इस मैच के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी चर्चे में हैं। दरअसल भारतीय कप्तान अपने रवैये के कारण काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल हरमनप्रीत कौर जब 34 वें ओवर में आउट हुई तो वह नाराजगी जाहिर करती नजर आई। वह अंपायर के फैसले पर भड़क उठी और उन्होंने पविलियन जाते समय स्टंप पर अपना बल्ला दे मारा।

हरमनप्रीत कौर को थोड़ी तमीज दिखानी चाहिए थी- निगर सुल्ताना 

इतना ही नहीं हरमनप्रीत कौर की अंपायर से भी बहस हुई। अब वहीं उनके इस रवैये पर बांग्लादेश महिला टीम की कप्तान निगर सुल्ताना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल उन्होंने हरमनप्रीत के व्यवहार पर सवाल उठाया है और इसकी आलोचना भी की। उनका कहना है कि हरमनप्रीत कौर को थोड़ी तमीज दिखानी चाहिए थी।

बता दें प्रेस कॉन्फ्रेंस में निगर सुल्ताना ने कहा कि, यह उनकी (हरमनप्रीत कौर) समस्या है। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। एक खिलाड़ी के तौर पर वह तमीज दिखा सकती थीं। मैं आपको नहीं बता सकती कि क्या हुआ, लेकिन वहां अपनी टीम के साथ फोटोग्राफी के लिए रहना सही नहीं लगा। दरअसल वह सही माहौल नहीं था। इसलिए हम वापस चले गए। क्रिकेट अनुशासन और सम्मान का खेल है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, अगर वह आउट नहीं होतीं तो अंपायर उन्हें आउट नहीं ही देते। हमारे पास मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेट के अंपायर थे, इसलिए वे अच्छे अंपायर थे। कैच या रन-आउट आउट के बारे में वे क्या कहेंगे। दरअसल हमने उनके फैसले का सम्मान किया है। अंपायर का फैसला ही अंतिम फैसला होता है, चाहे मुझे यह पसंद हो या ना हो।

यहां पढ़ें : तिलक वर्मा नेट्स में अभ्यास के साथ-साथ GYM में उठा रहे हैं लोहा, इंडिया डेब्यू के लिए मेहनत जारी

close whatsapp