हरमनप्रीत कौर की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं आकाश चोपड़ा, बताया- उन्हें दुनिया का बेस्ट T20 बल्लेबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

हरमनप्रीत कौर की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं आकाश चोपड़ा, बताया- उन्हें दुनिया का बेस्ट T20 बल्लेबाज

हरमनप्रीत कौर ने यह दिखा दिया कि वह दुनिया की बेहतरीन टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं- आकाश चोपड़ा

Harmanpreet Kaur (Image Source: Twitter)
Harmanpreet Kaur (Image Source: Twitter)

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत शनिवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मैच के साथ हुई। इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी की की बदौलत मुंबई इंडियंस यह मैच जीतने में कामयाब रही। बता दें नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रनों से करारी शिकस्त दी।

दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। इस दौरान MI की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 65 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए हरमनप्रीत कौर की जमकर प्रशंसा की।

हरमनप्रीत कौर दुनिया की सबसे बेहतरीन टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं – आकाश चोपड़ा 

दरअसल अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने हरमनप्रीत कौर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उसने बेहतरीन टाइमिंग और प्लेसमेंट के साथ गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया। वह मैदान के हर तरफ चौके लगा रही थी। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात की टीम ने जरूर शानदार शुरुआत की, उन्होंने यास्तिका भाटिया को शुरू में ही आउट कर दिया।

लेकिन उसके बाद हेली मैथ्यूज और फिर मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जिस तरह से खेला, वह शानदार था। पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, उसने (हरमनप्रीत कौर) यह दिखा दिया कि वह दुनिया की बेहतरीन टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं। उसने बहुत अच्छे स्वीप और कट खेले जो वाकई लाजवाब थे।

गुजरात जाइंट्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा- आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने गुजरात जाइंट्स के प्रदर्शन को लेकर कहा कि गुजरात की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उनकी कप्तान बेथ मूनी शुरुआत में ही चोटिल होकर पवेलियन लौट गई और उसके बाद अन्य कुछ बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात जाइंट्स ने अपने कप्तान के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद ताश के पत्तों की तरह विकेट गंवाए।

close whatsapp