मॉडल शिबानी ने दिया हार्दिक पंड्या को पैडमैन चैलेंज
अद्यतन - फरवरी 8, 2018 7:16 अपराह्न

9 फरवरी को सामाजिक विषय पर आधारित सुपरस्टार अक्षय कुमार के फिल्म पैडमैन बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. और अपनी इस फिल्म का प्रमोशन अक्षय कुमार कुछ अलग ही अंदाज में कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अब तक कई सेलिब्रिटी अपने हाथों में सेनेटरी पैड दिखाते हुए तस्वीर शेयर कर रहे हैं.और एक दूसरे को चैलेंज भी दे रहे हैं. हाल ही में भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी अपने हाथों में सैनेटरी पैड लेकर फोटो शेयर की थी.
वही अब भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को भी पैडमैन चैलेंज मिला है. आईपीएल की पूर्व होस्ट और मॉडल शिवानी दांडेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो अपने हाथों में सैनेटरी पैड दिखाती नजर आ रही है. साथ ही उन्होंने हार्दिक पंड्या को चैलेंज भी दिया है ऐसा करने के लिए. मगर अभी तक हार्दिक पंड्या के तरफ से कोई जवाब नहीं आया.
https://www.instagram.com/p/Be2_qsqFdXR/
दरअसल शिवानी को ये चैलेंज अभिनेत्री सोनम कपूर, मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी और फ़िल्म पैडमैन ने दिया था. शिवानी दांडेकर ने अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है. ‘हां यह मैं हूं पैर पकड़े हुए, यह सब कुछ पीरियड्स के बारे में है, मैंने पैडमैन चैलेंज को स्वीकार किया है, और तस्वीर भी पोस्ट की है, मुझे यह चैलेंज देने के लिए थैंक्यू नम्रता, सोमन और पैडमैन.
शिवानी कैप्शन में यह भी लिखती हैं कि अब मैं यह चैलेंज हार्दिक पांड्या, म्यूजिशियन मनीष डोंगरा, विशाल डडलानी, डीनो मारियो और और रिया चक्रवर्ती को पैडमैन चैलेंज दे रही हूं. अक्षय कुमार के रिलीज होने वाली फिल्म पैडमैन में दिखाया गया है के ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी ज्यादातर महिलाएं महीने में होने वाली पीरियड्स के दौरान कपड़े का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन इस फिल्म में दिखाया गया है कि पीरियड्स के दौरान सेनेटरी पैड का इस्तेमाल किया जाए ताकि किसी तरह की कोई बीमारी ना हो सके.