ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
भुवनेश्वर कुमार-शिखर धवन का खत्म हुआ टीम इंडिया के साथ सफर, फैन्स का दिल भी टूटा
वर्ल्ड कप 2023 के लिए आज हो चुका है भारतीय टीम का ऐलान।
अद्यतन - सितम्बर 5, 2023 4:20 अपराह्न

वर्ल्ड कप 2023 के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जहां इस टीम में फिर से अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को जगह नहीं मिली है। जिसके बाद इन खिलाड़ी के फैन्स का दिल टूट गया है, तो दूसरी ओर अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखा रहा है।
मिस्टर ICC थे बल्लेबाज शिखर धवन
जी हां, टीम इंडिया के गब्बर यानी की शिखर धवन ICC टूर्नामेंट में जमकर रन बनाते थे, जिसे कारण उनका नाम मिस्टर ICC रखा गया था। तो दूसरी ओर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को स्विंग का किंग कहा जाता था, लेकिन काफी समय से भुवी में वो पुरानी बात नजर नहीं आ रही थी और साथ ही वो डेथ ओवर्स में कमाल नहीं दिखा पा रहे थे।
शिखर धवन-भुवनेश्वर कुमार का टीम इंडिया से कटा हमेशा के लिए पत्ता
*वर्ल्ड कप 2023 के लिए आज हो चुका है भारतीय टीम का ऐलान।
*जहां इस टीम में नहीं हुआ शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार का चयन।
*इस साल इन दोनों ही खिलाड़ियों ने नहीं खेला है एक भी इंटरनेशनल मैच।
*ऐसे में दोनों खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर खत्म होता हुआ आ रहा है नजर।
भुवनेश्वर कुमार ने हाल ही में जीता था एक Award
शिखर धवन-भुवनेश्वर कुमार के बिना वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया
अब संजू और चहल का नाम कर रहा तेजी से Trend
वहीं वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में स्पिन गेंदबाज युजी चहल और संजू सैमसन का चयन नहीं हुआ है, जिसके बाद इन खिलाड़ियों के फैन्स का गु्स्सा फूट पड़ा है और सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों का नाम Trend कर रहा है। इससे पहले युजी चहल को एशिया कप के लिए भी नहीं चुना गया था, तो दूसरी ओर संजू टीम इंडिया के साथ एशिया कप 2023 में बतौर रिजर्व के तौर पर गए हैं और ड्रेसिंग रूम में अकेले बैठे हुए नजर आते हैं। ऐसे में अब इन दोनों ही खिलाड़ियों के वनडे करियर पर भी खतरा मंडरा रहा है।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो