भुवनेश्वर कुमार-शिखर धवन का खत्म हुआ टीम इंडिया के साथ सफर, फैन्स का दिल भी टूटा - क्रिकट्रैकर हिंदी

भुवनेश्वर कुमार-शिखर धवन का खत्म हुआ टीम इंडिया के साथ सफर, फैन्स का दिल भी टूटा

वर्ल्ड कप 2023 के लिए आज हो चुका है भारतीय टीम का ऐलान।

Bhuvneshwar Kumar And Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)
Bhuvneshwar Kumar And Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)

वर्ल्ड कप 2023 के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जहां इस टीम में फिर से अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को जगह नहीं मिली है। जिसके बाद इन खिलाड़ी के फैन्स का दिल टूट गया है, तो दूसरी ओर अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखा रहा है।

मिस्टर ICC थे बल्लेबाज शिखर धवन

जी हां, टीम इंडिया के गब्बर यानी की शिखर धवन ICC टूर्नामेंट में जमकर रन बनाते थे, जिसे कारण उनका नाम मिस्टर ICC रखा गया था। तो दूसरी ओर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को स्विंग का किंग कहा जाता था, लेकिन काफी समय से भुवी में वो पुरानी बात नजर नहीं आ रही थी और साथ ही वो डेथ ओवर्स में कमाल नहीं दिखा पा रहे थे।

शिखर धवन-भुवनेश्वर कुमार का टीम इंडिया से कटा हमेशा के लिए पत्ता

*वर्ल्ड कप 2023 के लिए आज हो चुका है भारतीय टीम का ऐलान।
*जहां इस टीम में नहीं हुआ शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार का चयन।
*इस साल इन दोनों ही खिलाड़ियों ने नहीं खेला है एक भी इंटरनेशनल मैच।
*ऐसे में दोनों खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर खत्म होता हुआ आ रहा है नजर।

भुवनेश्वर कुमार ने हाल ही में जीता था एक Award

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhuvneshwar Kumar (@imbhuvi)

शिखर धवन-भुवनेश्वर कुमार के बिना वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

अब संजू और चहल का नाम कर रहा तेजी से Trend

वहीं वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में स्पिन गेंदबाज युजी चहल और संजू सैमसन का चयन नहीं हुआ है, जिसके बाद इन खिलाड़ियों के फैन्स का गु्स्सा फूट पड़ा है और सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों का नाम Trend कर रहा है। इससे पहले युजी चहल को एशिया कप के लिए भी नहीं चुना गया था, तो दूसरी ओर संजू टीम इंडिया के साथ एशिया कप 2023 में बतौर रिजर्व के तौर पर गए हैं और ड्रेसिंग रूम में अकेले बैठे हुए नजर आते हैं। ऐसे में अब इन दोनों ही खिलाड़ियों के वनडे करियर पर भी खतरा मंडरा रहा है।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी