शिखर धवन ने रोहित शर्मा के खराब फॉर्म को लेकर किया उनका बचाव
अद्यतन - फरवरी 6, 2018 11:35 अपराह्न
भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज और टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के लिए अभी तक दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर अभी तक अपने बल्ले से दम नहीं दिखा सके है जिसके बाद अब उनके समर्थन में साथी खिलाड़ी शिखर धवन आगे आयें है और उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर किसी भी तरह की चिंता नहीं करने के लिए कहा है और साथ ही उन्हें भरोसा है कि वे जल्द ही अपने बल्ले से एक बार फिर से कमाल दिखाते हुए नजर आयेंगे.
चहल और कुलदीप की करी तारीफ़
शिखर धवन ने अपने इस बयान में भारतीय टीम के लिए वनडे में शानदार गेंदबाजी करने वाले लेग स्पिनर युज्वेंद्र चहल और कुलदीप यादव की भी तारीफ़ करी और उन्होंने अपने इस बयान में इस बात को भी कबूला कि रिस्ट स्पिन गेंदबाज की गेंदों को समझना हमेशा मुश्किल भरा होता है और इसी कारण विदेशी बल्लेबाजों को उन्हें समझना कठिन होता है और इसी में जब धवन से पूछा गया कि उन्हें दोनों में कौन सा गेंदबाज इन दोनों में कठिन होता है तो धवन ने कुलदीप यादव का नाम लिया.
रोहित अच्छा खेल रहे है
रोहित शर्मा के फॉर्म पर शिखर धवन ने बोलते हुए कहा कि “मुझे लगता है कि रोहित इस समय काफी अच्छा खेल रहे है और आखिरी मैच में भी वे काफी अच्छा खेल रहे थे लेकिन दुर्भाग्यवश वे आउट हो गयें लेकिन मुझे उनकी बल्लेबाजी को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता नहीं हो रही है. रोहित चैम्पियंस ट्राफी से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और कभी – कभी आप से रन नहीं भी बनते है और मुझे लगता है कि रोहित को सिर्फ एक पारी की जरुरत है जिसके बाद सारी समस्याएं खत्म हो जाएँगी.”
काफी संतुलित टीम है
दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया की वनडे में सफलता के बारे में शिखर धवन ने कहा कि “हम काफी संतुलित टीम है जिसमे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ियों का भी एक अच्छा मिश्रण है और इसी कारण टीम काफी मजबूत दिख रही है और इसी में हमारे पास अब एक ऐसा आलराउंडर खिलाड़ी है जो टीम को काफी मजबूती देता है जिस कारण टीम मैच के हालत देखकर स्पिन गेंदबाजों का प्रयोग करती है.”