रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी ना छीन ले अब शिखर धवन! - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी ना छीन ले अब शिखर धवन!

जब शिखर धवन को बनाया है वनडे में कप्तान, तब टीम इंडिया की हुई जीत।

Shikhar Dhawan And Rohit Sharma
Shikhar Dhawan And Rohit Sharma

टीम इंडिया के पास कप्तानी के कई विकल्प है, रोहित शर्मा के अलावा शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल टीम की कई बार कप्तानी कर चुके हैं। ऐसे में अगर भविष्य में टीम इंडिया नए कप्तान की तलाश करती है, तो ज्यादा परेशानी नहीं होगी और गब्बर अपनी कप्तानी में सिर्फ जीत की कहानी ही लिखते हैं।

रोहित शर्मा के बाद क्या शिखर बन जाएंगे वनडे के कप्तान?

रोहित शर्मा की जगह जब-जब शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है, तब-तब टीम इंडिया ने गब्बर की शानदार रणनीति से सिर्फ जीत ही अपने नाम की है और ऐसे संभव हो सकता है कि आगे चलकर गब्बर को टीम इंडिया की वनडे कप्तानी दे दी जाए।

रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में शिखर धवन उठाते हैं मौके का फायद

*जब शिखर धवन को बनाया है वनडे में कप्तान, तब टीम इंडिया की हुई जीत।
*गब्बर की कप्तानी में लंका को 2021 में 2-1 से हराया था टीम इंडिया ने ।
*हाल ही में वेस्टइंडीज को धवन की कप्तानी में टीम ने 3-0 से वनडे सीरीज में हराया।
*शिखर ने की अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी, टीम इंडिया ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज।

अफ्रीका को हराने के बाद शिखर धवन ने अपने स्टाइल में उठाई ट्रॉफी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

सिराज के नाम रहा खास अवॉर्ड

जी हां, पूरी सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की, जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला और अब वो टी-20 वर्ल्ड कप में स्टैंडबाई के तौर पर ऑस्ट्रेलिया भी जा रहे हैं।

तेज गेंदबाज के लिए सोशल मीडिया पर डाला गया पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

close whatsapp