पुलवामा के शहीदों के परिवारों की मदद करते समय भावुक हो गये शिखर धवन - क्रिकट्रैकर हिंदी

पुलवामा के शहीदों के परिवारों की मदद करते समय भावुक हो गये शिखर धवन

 

shikhar dhawan

गुरुवार की शाम जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा क्षेत्र के लेथपोरा गांव के पास हाइवे पर जैश ए मुहम्मद के एक आत्मघाती आतंकवादी ने बारूद से भरी कार से टक्कर मारकर सीआरपीएफ के काफिले पर विध्वंसात्मक हमला करके 40 जवानों को शहीद कर दिया। इस घटना से पूरे देश में दुख,गम का माहौल है। लोगों में आक्रोश भी है।

पूरा देश शहीद परिवारों के दुख के साथ

ऐसे समय में सभी वर्ग के लोग शहीदों के परिवारों के साथ हैं। हर कोई इन परिवारों के साथ हमदर्दी दिखाते हुए उनकी मदद करना चाहता है। इनमें समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हैं। सेलेब्रिटी के साथ क्रिकेटर भी इस पुण्य कार्य आगे बढ़कर हाथ बटा रहे हैं। अब भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने भी शहीदों के परिवारों की मदद की है। उन्होंने इस बारे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है।

जिससे जितना बन सके उतनी मदद अवश्य करे

इस वीडियों में उन्होंने शहीद परिवारों को मदद करने की बात कहते हुए अपने फैंस से भी अपील की है कि वह भी अपनी सामर्थ्य के अनुसार शहीद परिवारों की मदद अवश्य करें। शिखर धवन ने इन शहीद परिवारों को आर्थिक मदद की है लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्होंने कितनी धनराशि दी है लेकिन साथ ही उन्होंने अपने फैंस और फालोअर्स से भी कहा है कि जिससे जितना बन सके उतनी मदद इनकी करें।

शहीदों के परिवारों के नुकसान को कभी भी पूरा नहीं कर सकते

अपने ट्विटर हैंडल से जारी एक वीडियो के माध्यम से अपना संदेश देते समय बहुत भावुक हो गये। उन्होंने कहा कि हम शहीदों के परिवारों का दुख जानते हैं। हम उनके नुकसान को कभी भी पूरा नहीं कर सकते हैं। बस थोड़Þी सी मदद करके उनके आंखों के आंसू पोंछ सकते हैं तो वह अवश्य करने को तैयार हैं और हमारे फैंंस और फालोअर्स भी ऐसा करें। इससे उनको अवश्य ही थोड़ी राहत मिलेगी। वीडियो के अंत में शिखर धवन ने जय हिंद कहा है।

close whatsapp