1300% सैलरी बढ़ने के बाद शिखर धवन ने इन भारतीय खिलाड़ियों को दी पार्टी - क्रिकट्रैकर हिंदी

1300% सैलरी बढ़ने के बाद शिखर धवन ने इन भारतीय खिलाड़ियों को दी पार्टी

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का खिलाड़ियों के साथ नया अनुबंध खिलाड़ियों के लिए खूबसूरत सौगात लेकर आया है जी हां आपने सही पढ़ा बीसीसीआई का नया अनुबंध के अनुसार भारतीय खिलाड़ी लाखों में नहीं करोड़ों में अपनी सैलरी को ले पाएंगे और अगर सैलरी बढ़े तो पार्टी तो बनती है. जहां अभी भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर है और फिलहाल टी-20 सीरीज खेल रही है वहीं कुछ खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया इसी बीच शिखर धवन ने ऋषभ पंत और सुरेश रैना के साथ कोलंबो के एक रेस्तरां में डिनर किया.

शिखर धवन के इस पार्टी पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि बीसीसीआई के इस नए अनुबंध के अनुसार किसी खिलाड़ी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है तो वह है भारतीय क्रिकेट के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन उन्हें बीसीसीआई के  इस नए कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार ग्रेड ए प्लस में शामिल किया गया है जिसके अनुसार उन्हें पुरानी सैलरी से 1300 प्रतिशत  का इजाफा हुआ है जिसके बाद शिखर धवन को नए कंट्रेक्ट के अनुसार 7 करोड़ रुपए बतौर सैलरी दी जाएगी जबकि उनकी पिछले कॉन्ट्रैक्ट की बात करें तो उसके मुताबिक धवन को मात्र 50 लाख रुपए दी जाती थी.

भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर 32 वर्षीय शिखर धवन बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज है उन्होंने अपना प्रथम श्रेणी कैरियर 2004 में दिल्ली से शुरू किया था वर्ष 2010 में धवन भारतीय टीम के लिए एक दिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआत की और ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ वर्ष 2013 में उन्होंने टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम में पदार्पण किया था.

आईपीएल में शिखर धवन की बात करें तो वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं और 2018 आईपीएल सीजन 11 में भी उनमें हैदराबाद में राइट टू मैच कार्ड का उपयोग कर 5 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा है पिछले सीजन में धवन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था धवन को शॉर्ट फॉर्मेट के लिए बेहतरीन बल्लेबाज में शुमार किया जाता है इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ कई धमाकेदार  साझेदारियां की थी  धवन ने अपनी बल्लेबाजी से सनराइजर्स की टीम के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान  दिया था.

close whatsapp