शिखर धवन ने शतक बनाकर की फॉर्म में वापसी, मोहाली में मैराथन पारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

शिखर धवन ने शतक बनाकर की फॉर्म में वापसी, मोहाली में मैराथन पारी

Shikhar Dhawan (Twitter)
Shikhar Dhawan (Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में चौथा वनडे में भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।

इस मैच से शिखर धवन ने अपना खोया हुआ फॉर्म हासिल किया। शिखर धवन ने आखिरकार फॉर्म में वापसी की और बेहतरीन पारी खेली। धवन शुरू से ही लय में नज़र आए और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को खासा सबक सिखाया।

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारतीय पारी की सफल शुतुआत की और 17.2 ओवर में ही शतकीय साझेदारी पूरी की। रोहित और धवन ने 15वीं बार शतकीय साझेदारी निभाई।

रोहित शर्मा ने 95 रनों की पारी खेली। रोहित और धवन ने पहले विकेट के लिए 31 ओवर में 193 रनों की साझेदारी निभाई।

मोहाली के मैदान से है धवन का पुराना नाता :

धवन और मोहाली मैदान का रिश्ता बहुत पुराना है। इसी मैदान पर 2013 में धवन ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी और टीम ऑस्ट्रेलिया ही थी। धवन ने 187 रनों की पारी खेली।

धवन ने मोहाली के इसी मैदान पर 14 मार्च 2013 को अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। अपने पहले ही टेस्ट मैच में धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रनों की पारी खेली थी। 6 साल पहले धवन ने यहां 187 रनों की पारी खेलते हुए 33 चौके और 2 छक्के लगाए थे। आज उसी पारी की याद फिर से ताज़ा हो गई जो धवन ने 6 साल पहले इसी मैदान पर खेली थी।

मोहाली में शतक से हासिल किया फॉर्म :

धवन ने अपने 16वें वनडे शतक के लिए 97 गेंदो का सामना किया और 12 चौके लगाए। इस पारी में एक छक्का भी लगाया। इससे पहले सीरीज़ के तीन मैचों में धवन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। मोहाली में शतक लगाकर सारी कसर पूरी कर दी।

close whatsapp