Shikhar Dhawan Injury Update: शिखर धवन की इंजरी को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब हो रही गब्बर की वापसी?

Shikhar Dhawan Injury Update: शिखर धवन की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब हो रही गब्बर की वापसी?

शिखर धवन पर अपडेट का सवाल है, वह फिलहाल रिहैब में हैं: सुनील जोश (पंजाब किंग्स गेंदबाजी कोच)

Shikhar Dhawan (Photo Source: Getty Images)
Shikhar Dhawan (Photo Source: Getty Images)

Shikhar Dhawan Injury Update: IPL 2024 के बीच में पंजाब किंग्स की टीम को 14 अप्रैल के दिन बड़ा झटका लगा था। टीम के कप्तान शिखर धवन चोट की वजह से लगभग 7 से 10 के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। धवन के बाहर होने के बाद RR के खिलाफ मैच में सैम करन ने पंजाब की कप्तानी की थी। धवन के चोट के बारे में बात करे तो उन्हें कंधे में चोट लगी है जिसके वजह से उन्हें मैच खेलने पर रोक लगाई गई है।

4-5 दिन बीत जाने के बाद सबके दिमाग में यही सवाल है की आखिर शिखर धवन की इंजरी कैसी है? PBKS के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिखर धवन की चोट के बारे में बात की है। जोशी ने कहा कि मेडिकल टीम स्टार बल्लेबाज के रिहैब पर काम कर रही है और सुधार होने पर वह तुरंत टीम मैनेजमेंट को अपडेट करेगी।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जोशी ने इसके बाद शिखर धवन की जगह उनकी कमान संभाल रहे युवा ऑल राउंडर सैम करन का समर्थन किया। जोशी ने दावा किया कि सैम करन ने पिछले कुछ मैचों में धवन की अनुपस्थिति में अच्छा काम किया है।

Shikhar Dhawan Injury Update: शिखर धवन और सैम करन को लेकर क्या बोले सुनील जोशी?

इंडिया टुडे के हवाले से जोशी ने कहा, “जहां तक शिखर धवन पर अपडेट का सवाल है, मेडिकल टीम स्थिति का आकलन करेगी और हमें सूचित करेगी। अभी वह फिलहाल रिहैब में है।”

सुनील ने अपने बयान में कहा, “सैम करन उनकी अनुपस्थिति में हमारे लिए कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। वह पिछले साल भी स्टैंड-इन कप्तान थे जब धवन घायल हो गए थे और उन्होंने टीम का अच्छा नेतृत्व किया था। इसलिए, हम उन पर पूरा भरोसा करते हैं।”

आईपीएल में पंजाब किंग्स का अगला मैच 18 अप्रैल (आज) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुल्लांपुर में खेला जाएगा। सुनील जोशी लगता है कि विकेट की प्रकृति के कारण घरेलू टीम को थोड़ा फायदा हो सकता है।

सभी बल्लेबाजों के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण विकेट है, खासकर बाहर से आई टीमों के लिए, क्योंकि इस विकेट पर उछाल अन्य सभी सतहों से बिल्कुल अलग है। इससे हमें काफी फायदा मिलेगा।

close whatsapp