5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन
अकेलेपन का शिकार हुए शिखर धवन, अजीब हरकतों वाला वीडियो किया इस बार पोस्ट
लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं शिखर धवन।
अद्यतन - सितम्बर 2, 2023 7:10 अपराह्न

जब भी आप शिखर धवन को देखते हैं, तो आपके मन में पक्का उनकी इंस्टा रील्स का ख्याल जरूर आता होगा। जहां ये खिलाड़ी क्रिकेट के साथ-साथ रील्स का भी किंग है, अब धवन ने फैन्स के साथ में एक नई रील शेयर की है। जिसे देख आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे और साथ ही ये रील आपको काफी पसंद भी आने वाली है।
रवि शास्त्री देते रहते हैं इस खिलाड़ी को लेकर बयान
काफी समय से शिखर धवन टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है, ऐसे में कई क्रिकेट दिग्गज इस बल्लेबाजी की टीम इंडिया में वापसी होते हुए देखना चाहते हैं। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री कई बाहर शिखर धवन की तारीफ करते हैं, साथ ही जब भी किसी मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप होती है तो शास्त्री को धवन की कमी काफी खलती है।
शिखर धवन इतने अकेले हो गए हैं, कुछ भी कर रहे हैं
*लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं शिखर धवन।
*हाल ही में एक नई रील वीडियो पोस्ट की है बल्लेबाज ने।
*इस वीडियो में धवन एक तस्वीर के आगे गाना गा रहे हैं।
*फैन्स के बीच ये रील हो चुकी है काफी ज्यादा वायरल।
ये है शिखर धवन की नई इंस्टग्राम रील
अपने पिता के साथ भी फनी वीडियो किया था शेयर
अब वापसी काफी मुश्किल है इस बल्लेबाज की
दूसरी ओर बल्लेबाज शिखर धवन की अब टीम इंडिया में वापसी काफी ज्यादा मुश्किल लग रही है, इस समय जारी एशिया कप के लिए धवन का चयन टीम इंडिया में नहीं हुआ है। जिसके बाद ये साफ हो गया है कि गब्बर को वर्ल्ड कप के लिए भी नहीं चुना जाएगा, साथ ही चीफ सेलेक्टर ओपनर के तौर पर रोहित, ईशान और गिल के साथ ही जाने के लिए तैयार है। जिसे देखते हुए अब धवन आपको टीम इंडिया से खेलते हुए कभी नजर ना आए, ऐसे में गब्बर को आपको सिर्फ IPL खेलते हुए देखेंगे।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो