टीम इंडिया की जीत से कप्तान गब्बर का दिल हुआ गार्डन-गार्डन
टीम इंडिया की जीत के बाद काफी खुश नजर आए शिखर धवन।
अद्यतन - जुलाई 23, 2022 10:57 पूर्वाह्न

कप्तान के तौर पर एक बार फिर से गब्बर यानी की शिखर धवन ने जीत के साथ आगाज किया है, कल रात हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में हरा दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर गब्बर ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की है।
कप्तान बने गब्बर का बल्ला खूब चला गुरू
एक तरफ टीम इंडिया ने वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है, दूसरी ओर इस मैच में शिखर धवन का बल्ला खूब चला। कप्तान बने गब्बर ने 99 गेंदों का सामना किया और 97 रन बनाए, वहीं इस शानदार प्रदर्शन के लिए वो मैन ऑफ द मैच भी बने।
कप्तान गब्बर का दिल खुश हो गया जीत के बाद
*टीम इंडिया की जीत के बाद काफी खुश नजर आए शिखर धवन।
*कप्तान गब्बर ने सोशल मीडिया पर जाहिर की है जीत की खुशी।
*धवन ने वनडे मैच की कुछ तस्वीरों को किया सोशल मीडिया पर साझा।
*साथ ही तस्वीरों के कैप्शन में टीम के लिए काफी कुछ लिखा।
कप्तान हो तो गब्बर जैसा…
क्या रहा पूरे मैच का स्कोर कार्ड?
पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी से आगाज किया था, इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर 308 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से धवन, गिल और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जमाया।
रोमांचक मोड पर खत्म हुआ मैच
दूसरी ओर 309 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने भी शानदार आगाज किया, लेकिन टीम 305 रन ही बना सकी और इस रोमांचक मैच को टीम इंडिया ने 3 रन से अपने नाम कर लिया। गेंदबाजी में सिराज, शार्दुल और चहल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।