रील के चक्कर में Shikhar Dhawan ने लिया अपने पिता जी से पंगा और फिर जो हुआ…
Shikhar Dhawan ने दीपावली से जुड़ी एक फनी रील वीडियो शेयर की है।
अद्यतन - अक्टूबर 31, 2024 12:56 अपराह्न
जब भी Shikhar Dhawan कोई भी रील वीडियो शेयर करते हैं, वो कुछ ही देर में सुपर वायरल हो जाती है। साथ ही रील्स में उनका फनी अंदाज फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आता है, इस कड़ी में गब्बर ने एक खास मौके पर खास रील शेयर की है और उस रील में धवन के साथ उनके पिता जी भी नजर आए हैं।
हद से ज्यादा उदास हो गए थे गब्बर के फैन्स
2022 के बाद से Shikhar Dhawan को टीम इंडिया से खेलने के मौके नहीं मिले थे, जिसके बाद इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में धवन के फैन्स हद से ज्यादा निराश हो गए थे, साथ ही फैन्स अभी भी शिखर को टीम इंडिया में मिस करते हैं और उनके पोस्ट पर इमोशनल कमेंट्स करते हैं। वैसे धवन ने टीम इंडिया से आखिरी मैच साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, उसके बाद शुभमन गिल ने उनकी टीम इंडिया में जगह ले ली थी।
Shikhar Dhawan को डांट लगा दी उनके पिता जी ने
*Shikhar Dhawan ने दीपावली से जुड़ी एक फनी रील वीडियो शेयर की है इंस्टाग्राम पर।
*एक फिल्म के डायलॉग पर बनाई है रील, साथ ही इस रील में धवन के पिता जी भी हैं।
*जहां अपने पिता जी के सामने गब्बर मजेदार रील में बोल रहे थे- Lets Play Holi, होली है।
*जिसपर शिखर के पिता जी ने लगाई उनको डांट और कहा आज दीपावली है।
क्या मजेदार रील शेयर की है Shikhar Dhawan ने
हाल ही में ये तस्वीर भी शेयर की थी गब्बर ने
पंजाब टीम नहीं जीत पाई उनकी कप्तानी में खिताब
काफी उम्मीदों के साथ IPL में पंजाब टीम ने शिखर धवन को अपना कप्तान बनाया था, लेकिन गब्बर की कप्तानी में भी पंजाब टीम इस लीग का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई। साथ ही इस साल चोट के चलते धवन ने बीच में ही लीग को छोड़ दिया था, ऐसे में देखना अहम होगा की अगले सीजन के लिए पंजाब टीम अब किसे अपना कप्तान बनाती है।