कप्तान बने गब्बर वेस्टइंडीज में कर रहे हैं पूल पार्टी!
शिखर धवन की नई इंस्टा स्टोरी आई सामने।
अद्यतन - जुलाई 22, 2022 11:26 पूर्वाह्न

आज से टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज करेगी, इस वनडे सीरीज के लिए गब्बर यानी की शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। लेकिन इस वनडे सीरीज से पहले कप्तान बने गब्बर थोड़े आराम के मूड में नजर आए और जमकर मस्ती की।
एक बार फिर से गब्बर बने हैं टीम इंडिया के कप्तान
गब्बर के नाम से मशहूर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन इससे पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं, पिछले साल इन महीनों के दौरान ही धवन ने लंका में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी ली थी। उस दौरान धवन की कप्तानी की काफी तारीफ भी दिग्गजों ने की थी।
मैच की टेंशन छोड़ पार्टी करने पहुंचे नए कप्तान गब्बर!
*शिखर धवन की नई इंस्टा स्टोरी आई सामने।
*इस इंस्टा स्टोरी की तस्वीर में गब्बर कर रहे हैं मस्ती।
*कप्तान बने गब्बर पूल में कर रहे हैं CHILL
*हमेशा से शिखर धवन का रहता है थोड़ा अलग अंदाज।
एक नजर नए कप्तान गब्बर की इंस्टा स्टोरी पर भी

आज होगा वनडे सीरीज का पहला मुकाबला
वहीं इस वनडे सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है, जहां पहला वनडे मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा और कल बारिश के चलते टीम इंडिया ने इंडोर अभ्यास किया था।
कई दिग्गज खिलाड़ी नहीं हैं इस सीरीज में मौजूद
दूसरी ओर बोर्ड ने इस सीरीज से कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, बुमराह और पंत जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। जिसे देखते हुए टीम इंडिया एक बार फिर से युवा खिलाड़ियों को मौका देगी और शिखर के लिए भी काफी अहम सीरीज रहेगी।