कोरोना की चपेट में आए शिखर धवन को अपने बेटे की याद आ रही है
शिखर धवन ने साझा की एक नई इंस्टाग्राम रील।
अद्यतन - फरवरी 8, 2022 8:59 पूर्वाह्न

टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज का हिस्सा हैं, लेकिन कोरोना की चपेट में आने के कारण वो कुछ अन्य खिलाड़ी सहित आइसोलेशन में है। वहीं अब धवन का एक सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है, लेकिन इस बार ये कोई मजेदार रील नहीं है। इस बार धवन ने अपने बेटे जोरावर का एक पुराना वीडियो साझा किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
शिखर धवन को कोरोना में सता रही है बेटे की याद
भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी मशहूर हैं, उनकी कई इंस्टाग्राम रील काफी मजेदार होती है और इंटरनेट की दुनिया में तेजी से वायरल भी होती हैं। लेकिन कुछ समय से धवन की निजी जिंदगी में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है, जिसके कारण वो कुछ समय से अपने बेटे से दूर हैं और समय-समय पर धवन अपने बेटे जोरावर से जुड़ी कुछ पोस्ट साझा करते रहते हैं।
*शिखर धवन ने साझा की एक नई इंस्टाग्राम रील।
*रील में धवन का अपने बेटे के साथ है एक पुराना वीडियो।
*इस वीडियो में शिखर अपने बेटे जोरावर के साथ खेल रहे हैं।
*आईपीएल के समय का लग रहा है ये पुराना वीडियो।
ये है गब्बर की इंस्टा रील
शिखर का हो चुका है तलाक
साल 2021 शिखर धवन के लिए कुछ खास नहीं गया था, इस दौरान धवन को ना तो टी-20 वर्ल्ड कप वाली टीम में जगह मिली और ना ही उनकी निजी जिंदगी पटरी पर थी। दरअसल, शिखर और आयशा मुखर्जी का साल 2021 में ही तलाक हो गया था, इस दोनों की शादी करीब 8 से 9 साल चली थी। वहीं अब धवन का बेटा जोरावर उनकी पूर्व पत्नी आयशा के साथ ही रहता है, जिसके कारण गब्बर अपने बेटे से काफी समय से नहीं मिले हैं।