Sanjay Bangar करवा रहे हैं Virat को नेट्स में अभ्यास, आने वाले मैचों के लिए Kohli कर रहे हैं तैयारी खास
लंबे ब्रेक के बाद नेट्स में अभ्यास करते हुए स्पॉट हुए Virat Kohli
अद्यतन - Jan 25, 2025 5:54 pm

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से Virat Kohli क्रिकेट से दूर थे, लेकिन अब वो आगे आने वाले मैचों की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी कड़ी में कोहली से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो कुछ लोगों के साथ नजर आ रहे हैं और अब विराट के इस वीडियो को फैन्स जमकर शेयर करने में लगे हैं।
अब लगातार क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे Virat Kohli
एक लंबे ब्रेक बाद Virat Kohli अब लगातार क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे, जिसका आगाज 30 जनवरी से हो जाएगा। जहां विराट पहले रणजी ट्रॉफी का मैच खेलेंगे दिल्ली टीम से, जो रेलवे के खिलाफ होगा। उसके बाद विराट इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज खेलने उतरेंगे, फिर वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई रवाना हो जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के कुछ समय बाद वो IPL के लिए मैदान में उतरेंगे, ऐसे में वो लगातार कई महीनों तक 22 गज पर नजर आने वाले हैं।
Sanjay Bangar करवा रहे हैं विराट को प्रैक्टिस
दूसरी ओर मुंबई में विराट कोहली Sanjay Bangar के अंडर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं, Sanjay Bangar टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच रहे चुके हैं और साथ ही वो RCB के कोच भी थे। ऐसे में उनका विराट के साथ तालमेल अच्छा है। वहीं मुंबई से आए वीडियो में संजय बांगर स्पेशल तरीके से विराट को नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास करवा रहे हैं, जहां वो काफी पास से कोहली को गेंद डाल रहे हैं और विराट उसपर अलग-अलग शॉट्स खेल रहे हैं। वैसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट के बल्ले से एक ही शतक निकला था और उसके बाद वो बाकी के 4 टेस्ट मैचों में सुपर फ्लॉप रहे थे।
कुछ इस तरह से अभ्यास कर रहे हैं कोहली
Virat Kohli working with Sanjay Banger in Mumbai. 🙇♂️ pic.twitter.com/T4zEhC2D2f
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2025
Virat Kohli ने अभ्यास के बीच दिए ऑटोग्राफ
*लंबे ब्रेक के बाद नेट्स में अभ्यास करते हुए स्पॉट हुए टीम इंडिया के बल्लेबाज Virat Kohli।
*सोशल मीडिया पर आए नए वीडियो में नेट सेशन के बीच बल्ले पर ऑटोग्राफ देते दिखे विराट।
*इस दौरान कोहली ने नेट गेंदबाजों के साथ तस्वीर करवाई क्लिक और बात करते हुए भी दिखे।
*30 जनवरी से रेलवे टीम के खिलाफ रणजी मैच खेलते हुए नजर आएंगे विराट कोहली।
आप भी देखो Virat Kohli से जुड़ा ये वीडियो
Virat Kohli giving autographs to fans during practice session in Mumbai. ❤️pic.twitter.com/4jMXBeRyGa
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2025