पंजाब टीम को है धवन का इंतजार, लेकिन गब्बर तो फैशन के पीछे हो रहे हैं पागल - क्रिकट्रैकर हिंदी

पंजाब टीम को है धवन का इंतजार, लेकिन गब्बर तो फैशन के पीछे हो रहे हैं पागल

IPL मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को खरीदा था।

 

Shikhar Dhawan (Photo Source: Instagram)
Shikhar Dhawan (Photo Source: Instagram)

आईपीएल का 15वां सीजन को शुरू होने में 10 दिनों से भी कम का वक्त बाकी रह गया है, इस सीजन के लिए सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं और फ्रेंचाइजी द्वारा आयोजित कैंप में ट्रेनिंग भी कर रहे हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अभी तक अपनी फ्रेंचाइजी के साथ नहीं जुड़े हैं और उनमें से एक नाम टीम इंडिया के गब्बर यानी की शिखर धवन का भी है।

शिखर धवन जो पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे, वो इस सीजन नई फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए दिखेंगे। जहां पंजाब की टीम बेसब्री से मुंबई में गब्बर का इंतजार कर रही है, वहीं आईपीएल को भूलकर धवन का इस वक्त पूरा ध्यान सिर्फ फैशन पर है। और इस बात की गवाही उनका इंस्टाग्राम पोस्ट देती है।

दरअसल धवन ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। उस तस्वीर में गब्बर काले सूट और काला पैंट पहने हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, Suited and booted

यहां देखिए शिखर धवन का वो इंस्टाग्राम पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

शिखर धवन के इस पोस्ट को कुछ ही घंटो में एक लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं और सभी उसपर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। बता दें कि मेगा ऑक्शन में शिखर धवन को पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा था और इस सीजन अपनी नई फ्रेंचाइजी के लिए गब्बर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

गब्बर ने बताया आईपीएल 2022 के लिए अपने जोड़ीदार का नाम

हाल ही में शिखर धवन ने मयंक अग्रवाल की खूब तारीफ की है, साथ ही धवन ने कहा कि उनको IPL 2022 में मयंक के साथ पारी की शुरुआत करने में मजा आने वाला है। शिखर ने कहा कि, “मयंक अब काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। वह एक मजाकिया शख्स भी हैं, इसलिए मुझे पंजाब किंग्स के लिए उसके साथ पारी की शुरुआत करने में मजा आएगा। हमारे पास युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है, जो हमारी टीम को काफी मजबूत बनाता है और हम आगामी आईपीएल सत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

close whatsapp